नैनवां (बूंदी).नैनवां क्षेत्र में हो रहे अवैध शराब के कारोबार पर नैनवां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से अवैध शराब के साथ एक आरोपी को भी लिया हिरासत में लिया है. कस्बे में कुछ दिनों से अवैध शराब बिकने की सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में नैनवां पुलिस ने एक मकान पर छापा मारा. इस दौरान अधिक मात्रा में अवैध शराब जप्त कर एक आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी.
पुलिस उपाधीक्षक कैलाश चंद जाट और थानाधिकारी बृजभान सिंह के नेतृत्व में नैनवां पुलिस ने देई पोल चुंगी नाके पर हरपाल गुर्जर के मकान में काफी समय से पुलिस को अवैध शराब के कारोबार की जानकारी मिल रही थी. ऐसे में पुलिस ने निगरानी रखते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने मौके पर छापा मारकर शराब बेचते हुए राकेश पुत्र छोटूलाल जाति खटीक वार्ड नंबर- 16 को गिरफ्तार किया. कार्रवाई में पुलिस ने मौका स्थिति से 188 पव्वे देशी शराब, 15 अध्धे, सात अंग्रेजी शराब की बोतल और 43 बीयर की बोतल जप्त की.