राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एक्शन में पुलिस: घर में हो रहे शराब के अवैध कारोबार पर छापा, देशी शराब और बीयर जप्त - Bundi News

बूंदी में नैनवां पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.

राजस्थान हिंदी न्यूज  क्राइम इन राजस्थान  अवैध कारोबार  अवैध शराब का कारोबार  अवैध कारोबार पर छापा  Raid on illegal business  g Illegal liquor business  Illegal trading  Crime in Rajasthan  Rajasthan Hindi News
देशी शराब और बीयर जप्त

By

Published : Apr 12, 2021, 3:56 PM IST

नैनवां (बूंदी).नैनवां क्षेत्र में हो रहे अवैध शराब के कारोबार पर नैनवां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से अवैध शराब के साथ एक आरोपी को भी लिया हिरासत में लिया है. कस्बे में कुछ दिनों से अवैध शराब बिकने की सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में नैनवां पुलिस ने एक मकान पर छापा मारा. इस दौरान अधिक मात्रा में अवैध शराब जप्त कर एक आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी.

देशी शराब और बीयर जप्त

पुलिस उपाधीक्षक कैलाश चंद जाट और थानाधिकारी बृजभान सिंह के नेतृत्व में नैनवां पुलिस ने देई पोल चुंगी नाके पर हरपाल गुर्जर के मकान में काफी समय से पुलिस को अवैध शराब के कारोबार की जानकारी मिल रही थी. ऐसे में पुलिस ने निगरानी रखते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने मौके पर छापा मारकर शराब बेचते हुए राकेश पुत्र छोटूलाल जाति खटीक वार्ड नंबर- 16 को गिरफ्तार किया. कार्रवाई में पुलिस ने मौका स्थिति से 188 पव्वे देशी शराब, 15 अध्धे, सात अंग्रेजी शराब की बोतल और 43 बीयर की बोतल जप्त की.

यह भी पढ़ें:धौलपुर: अवैध शराब की फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई, नकली शराब सहित भारी मात्रा में बरामद हुई स्प्रिट

पुलिस उपाधीक्षक कैलाश चंद जाट ने बताया, कुछ दिनों पहले सीएलजी की मीटिंग में सीएलजी सदस्यों ने कस्बे में कई स्थानों पर अवैध शराब के कारोबार की जानकारी दी. पुलिस ने अनुसंधान करते हुए मामले की जांच की, उसके बाद सोमवार को कार्रवाई को अंतिम रूप देते हुए छापेमारी कर मकान अवैध शराब बेचते हुए पाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details