बूंदी.प्रदेश में कोरोना वायरस का लगातार ग्राफ बढ़ता जा रहा है. दूसरी ओर राजस्थान सरकार कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरूकता अभियान को गति देने में लगी हुई है. जिसके चलते 'मैं सर्तक हूं' का नारा देकर अभियान चलाए जा रहे हैं. पहले 10 दिन तक कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार की ओर से हर गांव एवं शहरों में अभियान चलाया गया. सरकार ने अभियान को और सात दिन के लिए आगे बढ़ा दिया है. उसी के तहत प्रदेश के सभी जिलों में जागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है.
बूंदी में कोरोना जागरूकता प्रदर्शनी का शुभारंभ, कलेक्टर ने कहा- जिला पूरी तरह सेफ
बूंदी में कोरोना जागरूकता प्रदर्शनी का शुभारंभ जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा और पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा द्वारा किया गया. प्रदर्शनी में बूंदी प्रशासन द्वारा कोरोना काल के दौरान किए गए कार्यों का बखान किया गया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि बूंदी जिला कोरोना वायरस से पूरी तरह से सुरक्षित है और लगातार जनता को जागरूक करने का काम किया जा रहा है.
बूंदी में भी कोरोना जागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जहां बूंदी जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा, जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. प्रदर्शनी में कोरोना काल के दौरान बूंदी प्रशासन ने किस तरीके से जमीनी स्तर पर कार्य किया है, इसको दिखाया गया है. साथ ही पुलिस के भी सभी कार्यों को भी प्रदर्शनी में शामिल किया गया है. मीडिया से बातचीत करते हुए जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए लगातार जिला प्रशासन अलर्ट है और सर्तक है. बूंदी की जनता कोरोना वायरस से बचने के लिए जतन कर रही है और कोरोना वायरस से पूरी तरह से सुरक्षित है.
यह भी पढ़ें :कोरोना दहशत ने ली एंबुलेंस ड्राइवर की जान...झील में तैरता मिला शव
प्रदर्शनी बूंदी के खोजा गेट रोड स्थित आर्ट गैलरी में लगाई गई है. आमजन यहां पहुंचकर कोरोना वायरस में किस तरीके से प्रशासन कार्य कर रहा है इस बारे में जानकारी ले सकता है. बूंदी में कोरोना वायरस के 14 मरीज अब तक सामने आए हैं. जिनमें से 10 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं और 4,000 से अधिक लोगों के कोरोना वायरस सैम्पल लिए जा चुके हैं.