केशवरायपाटन(बूंदी).क्षेत्र के कापरेन में चंबल की नहरों का पानी टेल क्षेत्र के किसानों को अंतिम छोर तक नहीं पहुंच पा रहा. क्षेत्र में कापरेन और केशवरायपाटन मुख्य ब्रांचों में लगातार जल प्रवाह तो जारी है लेकिन इससे जुड़ी डिस्ट्रीब्यूटरी और माइनरों सहित दोनों मुख्य मुख्य ब्रांचों में बीड (कंझी) खरपतवार जमा होने से पानी टेल तक नही पहुंच पा रहा है.
क्षेत्र में पानी ओवरफ्लो होकर नहर की दीवारों के ऊपर से निकल रहा है. जिससे नहर के टूटने का खतरा बढ़ गया हैं. खरपतवार के चलते पानी उफान पर हैं. रविवार को कापरेन मुख्य ब्रांच में कापरेन 955 से अड़ीला के बीच नहरी पानी अधिक होने से ओवरफ्लो होकर दीवार के ऊपर से बहने लगा. सुबह खेतों की ओर गए किसानों ने नहर में जल स्तर देखा और जगह जगह ओवरफ्लो देखा तो नहर टूटने की आशंका जताई.