राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में दो ट्रकों की भिड़ंत, हादसे में बुरी तरह फंसे ड्राइवर की मौत - देवा का खेड़ा हाइवे

बूंदी में देवा का खेड़ा हाइवे पर दो ट्रकों की आपस में टक्कर हो गई. इस दौरान ट्रक में फंसे चालक की मौत हो गई.

दो ट्रकों की आपस में हुई टक्कर

By

Published : May 29, 2019, 6:36 PM IST

बूंदी.देवा का खेड़ा हाइवे पर बुधवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. हादसे के दौरान दो ट्रकों की आपस में टक्कर हो गई. लगभग एक घंटे तक दोनों चालक अपने-अपने ट्रक में फंसे रहे. ऐसे में एक चालक की ट्रक के अंदर तड़प-तड़प कर मौत हो गई.

वहां मौजूद लोगों के मुताबिक जैसे ही दोनों ट्रक आपस में टकराए. तुरंत ही राहगीर मदद के लिए वहां खड़े हो गए. साथ ही बुरी तरह से फंसे चालक को निकालने की कोशिश करने लगे. ऐेसे में एक चालक की निकालकर अस्पताल पहुंचा दिए. लेकिन एक ट्रक चालक बुरी तरह से फंस गया था, जिसकी तड़प-तड़प कर मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस की मदद से घायल को देवली अस्पताल भेजवाया. जबकि मृतक को हिंडोली मोर्चरी में रखवाया.

दो ट्रकों की आपस में हुई टक्कर, ट्रक चालक की तड़प-तड़प कर मौत

लोगों के मुताबिक देवली की ओर से मेटाडोर ट्रक आ रहा था. वहीं हिंडोली की उमर गांव से गलत साइड पर डंपर जा रहा था. जैसे ही डंपर देवा खेड़ा गांव पहुंचा. वहां मेटाडोर और डंपर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इस तरीके से थी कि दोनों ट्रक एक दूसरे पर परखचे छुड़ाते हुए चिपक गए. हादसा होते ही भीषण धमाका हो गया. फिलहाल हिंडोली थाना पुलिस ने दोनों ट्रकों को हाइवे से हटाकर जब्त कर थाना परिसर में खड़ा करवा दिया है. वहीं मृतक के शव को हिंडोली अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. शिनाख्त के लिए परिजनों की तलाश शुरू कर दी है. जहां परिजनों के आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details