बूंदी.संभागीय आयुक्त केसी मीणा एक दिवसीय दौरे के दौरान बूंदी पहुंचे. यहां बूंदी जिला कलेक्ट्रेट में संभागीय आयुक्त का कैंप कोर्ट का भी आयोजन किया गया. इस दौरान संभागीय आयुक्त केसी मीणा ने परिवादियों को भी सुना.
संभागीय आयुक्त केसी मीणा का बूंदी दौरा कैंप कोर्ट के बाद संभागीय आयुक्त केसी मीणा बूंदी जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता के साथ समाज कल्याण विभाग में औचक निरीक्षण करने पहुंचे. यहां सरकार की तरफ से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी संभागीय आयुक्त ने और उनका फीडबैक भी लिया. मीणा ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं कि सरकार की जो भी योजना चलाई जा रही हैं, सभी पात्र लोगों को उसका लाभ पहुंचे. ऐसा नहीं हो कि गफलत में किसी का नाम योजना से वंचित रह जाए.
यह भी पढ़ें:बूंदी: केशवरायपाटन में पुलिस चौकी और चंबल घड़ियाल के दफ्तर के नजदीक बजरी का अवैध खनन जारी
उन्होंने समाज कल्याण विभाग के कई योजनाओं की भी तारीफ की है. उन्होंने नवजीवन योजना को अधिक प्रभावी तरीके से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जो परिवार या जातियां नशे के कारोबार से जुड़े हैं, उन्हें रोजगार परक प्रशिक्षण देकर स्वावलम्बी बनाएं. उन्होंने निर्देश दिए कि एक गांव को गोद लेकर वहां सभी योजनाओं की प्रभावी क्रियान्विति करें. ताकि ग्रामीणों को अधिकाधिक लाभ मिल सके और वह गांव माॅडल के रूप में विकसित हो सकें. विभाग के सहायक निदेशक जे पी चांवरिया ने विभिन्न योजनाओं में प्रगति की जानकारी दी.
यह भी पढ़ें:केशवरायपाटन बूंदी विधानसभा की चारों निकायों में दो-दो पर दोनों दलों का कब्जा
दौरे के दौरान संभागीय आयुक्त केसी मीणा ने हिंडोली में भी निरीक्षण किया. यहां उपखंड कार्यालय और थाना सहित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया है. इसके अलावा संभागीय आयुक्त केसी मीणा ने जिले में कोविड- 19 के टीकाकरण को लेकर भी कलेक्टर से फीडबैक लिया. इस पर बूंदी जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में लगातार बूंदी जिला कोविड- 19 के टीकाकरण को लेकर अव्वल आ रहा है, जितने भी श्रेणियों में विभागीय कर्मचारी हैं. उन्हें टीकाकरण कर लक्ष्य को पूरा करने का काम किया जा रहा है.
उन्होंने विश्वास दिलाया कि जिले में सरकारी विभागो में कर्मचारी हैं, वहां टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करने का काम किया जाएगा. साथ में उन्होंने यह भी कहा कि बूंदी जिले में फरवरी-जनवरी माह में कोरोना केस लगातार कम आ रहे हैं. कुछ दिनों से लगातार बूंदी में एक भी कोरोना का मरीज भी नहीं मिल रहा है.