बूंदी. देश में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन के दौरान सभी कार्यक्रमों में रोक लगी हुई है. लेकिन बूंदी में कुछ लोगों ने लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते हुए अंधविश्वास के नाम पर भारी भीड़ इकठ्ठी की और घंटों तक अंधविश्वास का यह कार्यक्रम चलता रहा. किसी ने भी इन कार्यक्रमों को रोकने की जहमत तक नहीं उठाई.
मामले में 5 लोग गिरफ्तार...
ईटीवी भारत ने अंधविश्वास और लॉकडाउन में इस तरह से भीड़ जुटने की इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. खबर दिखाए जाने के बाद बूंदी एसपी शिवराज मीना ने संज्ञान लेते हुए रामनगर इलाके के तांत्रिक सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा कई लोगों को पाबंद भी किया गया है.
सदर थाना प्रभारी मुकेश मीणा ने बताया कि माताजी के नाम पर रामनगर इलाके में भीड़ एकत्रित की गई थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए सदर पुलिस ने तांत्रिक सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और एक अन्य की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें-अंधविश्वास के सामने फेल हुआ लॉकडाउन, नजरअंदाज कर उमड़ी भीड़
प्रभारी मुकेश मीणा ने बताया कि राम नगर इलाके में बिना प्रशासनिक अनुमति के मामले में हिम्मत पुत्र मूलचंद, रणजीत पुत्र सरपटिया, नेतराम पुत्र मैमदेव, हुकुमचंद पुत्र रामस्वरूप, राम कर्ण पुत्र गज्जा को किया है. बालकिशन पुत्र मूलचंद जो तांत्रिक था, उसकी तलाश जारी है. इसके अलावा अनावश्यक भीड़ एकत्रित करने वाले 3 अन्य लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.