बूंदी. जिले में इन दिनों बढ़ रही अवैध हथियार खरीद-फरोख्त की वारदातों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जय यादव ने अवैध हथियार रखना, इस्तेमाल करने व बेचने के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हुए हैं. इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने एक युवक को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के खुलासे पर पुलिस ने हथियार सप्लायर को भी पकड़ लिया.
कोतवाली सीआई पवन कुमार ने बताया कि सोमवार को विशेष अभियान के तहत बूंदी में अवैध हथियारों की तलाशी के लिए एएसआई हेमराज जाब्ते के साथ गश्त पर निकले थे. इसी बीच पुरानी धानमंडी सब्जी मंडी के गेट के सामने से लोकेन्द्र सिंह हाडा पुत्र विजेन्द्र सिंह निवासी गुरुनानक कॉलोनी आता हुआ मिला, जो पुलिस को देखकर घबराया सा लगा. जिस पर पुलिस को शक होने पर युवक को रोक कर पूछताछ और तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी पिस्टल बरामद हुई.