राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में पुलिस की अवैध खनन पर कार्रवाई , 2 डंपर सहित 1 जेसीबी को जब्त - बूंदी पुलिस

बूंदी जिले में अवैध खनन लगातार जारी है. जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो डंपर सहित एक जेसीबी को जब्त किया है.

बूंदी में पुलिस की अवैध खनन पर कार्रवाई

By

Published : Jun 11, 2019, 8:43 PM IST

बूंदी.शहर कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए दो डंपर सहित एक जेसीबी को जब्त किया है. इस दौरान कार्रवाई को देखकर खनन करने वाले मौके से फरार हो गए. पुलिस ने डंपरों को जब्त कर कोतवाली थाने में खड़ा करवा दिया है. वहीं आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना इलाके के चुंगी नाका के यहां पर एक निजी एनजीओ की भूमि है. जहां पर देर रात्रि में रोज जेसीबी और डंपर की मदद से ब्लास्टिंग कर अवैध खनन किया जा रहा था. जिसकी सूचना निजी एनजीओ ने कोतवाली थाना पुलिस को दी. इस सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस ने पुलिस उपाधीक्षक समंदर सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी.

बूंदी में पुलिस की अवैध खनन पर कार्रवाई

इस दौरान पुलिस को देखकर खनन करने वाले मौके से फरार हो गए. पुलिस ने जेसीबी और दो डंपर को मौके से जब्त कर लिया और थाना में लेकर आए. जहां पर अवैध खनन की जानकारी पुलिस ने खान विभाग को दी. इस पर अवैध खनन का मामला दर्ज किया है.

कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. जिस जमीन पर अवैध खनन हो रहा था. वह जमीन एक निजी एनजीओ द्वारा संचालित की जा रही थी. जहां पर खनन कर्ताओं ने अवैध खनन करना शुरू कर दिया और एक भूमि पर इतना खनन किया कि वह खनन तलाब के रूप में एक बड़ा गड्ढा कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details