बूंदी. जिले के केशोरायपाटन रेलवे स्टेशन पर पति-पत्नी के बीच विवाद होने के चलते पति ने पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार केशोरायपाटन स्टेशन पर रहने वाले अजीमुद्दीन और उसकी पत्नी तबस्सुम के बीच विवाद हो गया था. जिसके चलते विवाद के बाद अजीमुद्दीन ने अपनी पत्नी को चाकू मार कर घायल कर दिया.
वहीं परिजन तबस्सुम को उपचार के लिए केशोरायपाटन राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची केशोरायपाटन थाना पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया.