बूंदी.जिले में पति और पत्नी के पवित्र रिश्ते को तार-तार किए जाने का मामला सामने आया है. यहां पर पति ने अपनी पत्नी का अपहरण किया और दोस्तों के साथ मिलकर दुष्कर्म किया. वहीं, इस मामला का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग का अपहरण हुआ और पुलिस ने नाबालिग को दस्तयाब किया, फिर नाबालिग ने पूरी घटना को बारी-बारी से बताया. पुलिस ने पति सहित 3 आरोपियों पर अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है और पीड़िता का मेडिकल करवा लिया है.
जानकारी के अनुसार हिण्डोली थाना क्षेत्र के निवासी ने थाने में अपनी नाबालिग पुत्री के स्कूल जाते समय कुछ लोगों की ओर से अपहरण कर लेने की नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पीड़ित पिता ने पुलिस को रिपोर्ट में बताया कि मेरी पुत्री अपनी सहेलियों के साथ स्कूल में पढ़ने जा रही थी. तभी रास्ते में पीड़िता के पति ने अपने 3-4 दोस्तों के साथ वेन लेकर आए और छात्राओं का अपहरण कर ले जाने लगे.
पढ़ें- झालावाड़: पॉक्सो कोर्ट ने नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 10 साल की सजा सुनाई
पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट में बताया कि उसके बाद कुछ छात्राएं अपने आप को छुड़ाकर मौके से भाग गई. लेकिन वेन सवार उक्त लोगों ने मेरी पुत्री का अपहरण कर लिया ओर बारी-बारी से दुष्कर्म किया. उन्होंने बताया कि जब छात्राओं ने शोर शराबा किया तो पास के ही खेत में काम कर रहे एक किसान आकर छात्राओं को छुड़ाने लगा तो वेन सवार लोगों ने उसके साथ धक्का-मुक्की की और वेन से टक्कर मार दी. उन्होंने बताया कि उसके बाद वेन सवार लोगों ने पीड़िता को बैठाकर ले गई.