राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रिश्तों का कत्ल : पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला, तलाश में पुलिस जुटी... - पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला

विमल मीणा ने गांव से 2 किमी दूर खेत पर ही मकान बनाया हुआ था, जहां पर पत्नी मौसमी, 5 वर्षीय बेटा और 8 वर्षीय बेटी के साथ रहता था. घटना भी यहीं कारित की गई है. दोनों बच्चे स्कूल गए थे, जब दोपहर में दोनों बच्चे स्कूल से घर पर लौटे तब वहां पर लहूलुहान हालत में उन्होंने (Bundi Murder Case) अपनी मां मौसमी को खाट पर बेसुध पाया. इसके बाद बालिका ने गांव में जाकर अपने अन्य परिजनों को सूचना दी.

Husband brutally murdered his Wife in Bundi
पति ने बेरहमी से पत्नी की कुल्हाड़ी से कर दी हत्या,

By

Published : Apr 7, 2022, 10:41 PM IST

बूंदी.जिले के नैनवा इलाके में गुरुवार को रिश्तों का कत्ल (Bundi Crime News) करने का मामला सामने आया है. जहां पर पति ने ही अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. साथ ही वह लहूलुहान हालत में ही पत्नी को छोड़कर घर से फरार हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस गांव में पहुंची थी, जहां पर महिला मृत अवस्था में पड़ी हुई थी. ऐसे में उसके शव को नैनवा अस्पताल में रखवाया है, साथ ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. बाद में एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड के अलावा अन्य टीम भी मौके पर बुलाई गई और जांच की गई.

मामले के अनुसार नैनवा इलाके के पाई गांव में विमल मीणा अपनी 27 वर्षीय पत्नी मौसमी के साथ ही रहता था. उनमें किसी मामले को लेकर अनबन हुई थी. इसी घटना के बाद में विमल ने अपनी पत्नी मौसमी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और गला काटकर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी. इस घटना के बाद से ही पुलिस तंत्र सक्रिय हो गया और आरोपी विमल की तलाश में टीमें गठित कर दी है. नैनवा थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह का कहना है कि विमल मीणा ने गांव से 2 किमी दूर खेत पर ही मकान बनाया हुआ था, जहां पर पत्नी मौसमी, 5 वर्षीय बेटा और 8 वर्षीय बेटी के साथ रहता था. घटना भी यहीं कारित की गई है.

पढ़ें :Deva Gurjar Murder case: देवा गुर्जर हत्याकांड में मुख्य आरोपी सहित 8 गिरफ्तार, कल किया जाएगा कोर्ट में पेश

दोनों बच्चे स्कूल गए थे, जब दोपहर करीब 2:30 बजे के आसपास दोनों बच्चे स्कूल से घर पर लौटे, तब वहां पर लहूलुहान हालत में उन्होंने अपनी मां मौसमी को खाट पर बेसुध पाया. इसके बाद बालिका ने गांव में जाकर अपने अन्य परिजनों को सूचना दी. जिसके बाद गांव के लोग वहां पर पहुंचे और पुलिस को भी संबंध में सूचना दी गई. करीब 5:30 बजे पुलिस मौके पर पहुंची थी, जिसके बाद पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. मौसमी की हत्या किन कारणों से हुई इस संबंध में भी अभी कोई खुलासा नहीं हो पाया है. बूंदी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल का कहना है कि दोनों पति पत्नी में मनमुटाव कुछ समय से चल रहा था. संभवत इसी कारण से हत्या हुई हो. हालांकि, पूरे कारणों का खुलासा अनुसंधान के बाद ही हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details