राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदीः तालाब में कीटनाशक मिलाने से सैकड़ों मछलियों की मौत - गाडरिया तालाब में मछलियां मरी

बूंदी जिले के नैनवां उपखंड के गाड़रिया तालाब में मत्स्य पालन के लिए ठेका होने से ठेकेदार ने तालाब मे मछली पाली थी. जिसमें कुछ लोगों ने आपसी रंजिश में तालाब में कीटनाशक मिला दिया. जिससे तालाब की सैकड़ों मछलियां मर गई.

गाडरिया तालाब में मछलियां मरी, Fish died in Gadaria pond
तालाब में कीटनाशक मिलाने से सैकड़ों मछलियों की मौत

By

Published : May 15, 2020, 11:15 AM IST

बूंदी.नैनवां उपखंड के गाडरिया गांव के तालाब में कुछ लोगों ने पूरे पानी मे किटनाशक मिला दिया. जिससे तालाब में मौजूद सैकड़ों मछलियां मर गई. इसकी सूचना जब गांव वालो को मिली तो लोगों में हड़कंप मच गया.

तालाब में कीटनाशक मिलाने से सैकड़ों मछलियों की मौत

जानकारी के अनुसार गाडरिया के तालाब में मत्स्य पालन के लिए ठेका होने से ठेकेदार ने तालाब मे मछली पाली थी. जिन्हें आसपास के लोग चोरी-छिपे तरीकों से ले जा रहे थे. जब इसकी सूचना ठेकेदार को मिली तो उसने कुछ लोगों के खिलाफ मछलियों का अवैध शिकार करने कि रिपोर्ट देई थाने मे दर्ज करवाई थी.

पढ़ेंःबूंदी: गौशाला में शरण लेकर रुके प्रवासी मजदूर, प्रशासन से कर रहे घर पहुंचाने की मांग

जिसके चलते शुक्रवार को कुछ लोगों ने पुरे तालाब के पानी मे किटनाशक मिला दिया. जिससे सैकड़ो मछलियों की मौत हो गई. ठेकेदार ने बताया कि रंजिश की वजह से कुछ लोगों ने तालाब मे किटनाशक मिला दिया. जिसकी उसने रिपोर्ट थाने में दर्ज करवा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details