बूंदी.नैनवां उपखंड के गाडरिया गांव के तालाब में कुछ लोगों ने पूरे पानी मे किटनाशक मिला दिया. जिससे तालाब में मौजूद सैकड़ों मछलियां मर गई. इसकी सूचना जब गांव वालो को मिली तो लोगों में हड़कंप मच गया.
जानकारी के अनुसार गाडरिया के तालाब में मत्स्य पालन के लिए ठेका होने से ठेकेदार ने तालाब मे मछली पाली थी. जिन्हें आसपास के लोग चोरी-छिपे तरीकों से ले जा रहे थे. जब इसकी सूचना ठेकेदार को मिली तो उसने कुछ लोगों के खिलाफ मछलियों का अवैध शिकार करने कि रिपोर्ट देई थाने मे दर्ज करवाई थी.