बूंदी.पूरे प्रदेश में होली का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. लोग एक दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं. वहीं छोटी काशी बूंदी में भी होली के पर्व की धूम है. यहां शहर भर के विभिन्न इलाकों में युवाओं की टोली घूम-घूमकर सड़कों पर होली खेलते नजर आए. लोगों ने एक दूसरे को रंग लगाए.
होली खेलने में विदेशी पर्यटक भी पीछे नहीं रहें. पर्यटकों ने भी एक दूसरे को रंग लगाकर होली खेली. शहर के बालचंद पाड़ा, चौमुखा बाजार में विदेशी पर्यटकों के दल ने जमकर होली खेली और डीजे के धुन पर डांस किया. लोगों का पर्यटकों को देखते हुए उत्साह बन गया. देशी हो या विदेशी, सभी लोगों ने जमकर एक दूसरे को रंगाया.
ये पढ़ेंः पुष्कर में अंतराष्ट्रीय होली महोत्सव की धूम, रंगों से सराबोर हुए देशी-विदेशी पावणे
सबसे बड़ी बात यह है कि कोरोना वायरस के कारण होली खेलेने को लेकर लोगों में जो डर था, वो लोगों में नजर नहीं आया. लोग बड़े उत्साह के साथ होली खेलते नजर आए. जैसे-जैसे सूरज सिर पर आया तो लोग घर से बाहर निकले. शहर के चौराहों पर एक दूसरे को रंग लगाने के लिए पहुंचे और जमकर उत्साह के रूप में सामूहिक होली लोगों ने मनाई.
लोगों ने इस बार सामान्य रंग को ही इस्तेमाल किया और गुलाल व अबीर लगाकर एक दूसरे को बधाई दी. बूंदी में शांतिपूर्वक होली धुलंडी का त्योहार संपन्न हो गया. यहां शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा और कड़ी निगरानी इस दौरान रखी गई.