राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छोटी काशी बूंदी में होली की धूम, जमकर झूमे देशी-विदेशी पर्यटक - होली की खबर

देशभर के साथ बूंदी में भी होली का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. शहर के विभिन्न इलाकों में जमकर युवाओं की टोली ने होली खेली और एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी. शहर के बालचंद पाड़ा और चौमुखा बाजार में देसी विदेशी पर्यटकों ने जमकर होली खेली. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल भी तैनात रहा.

राजस्थान में होली, बूंदी में होली, Holi in Bundi, Rajasthan News
होली की धूम

By

Published : Mar 10, 2020, 4:39 PM IST

बूंदी.पूरे प्रदेश में होली का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. लोग एक दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं. वहीं छोटी काशी बूंदी में भी होली के पर्व की धूम है. यहां शहर भर के विभिन्न इलाकों में युवाओं की टोली घूम-घूमकर सड़कों पर होली खेलते नजर आए. लोगों ने एक दूसरे को रंग लगाए.

होली खेलने में विदेशी पर्यटक भी पीछे नहीं रहें. पर्यटकों ने भी एक दूसरे को रंग लगाकर होली खेली. शहर के बालचंद पाड़ा, चौमुखा बाजार में विदेशी पर्यटकों के दल ने जमकर होली खेली और डीजे के धुन पर डांस किया. लोगों का पर्यटकों को देखते हुए उत्साह बन गया. देशी हो या विदेशी, सभी लोगों ने जमकर एक दूसरे को रंगाया.

बूंदी में होली की धूम

ये पढ़ेंः पुष्कर में अंतराष्ट्रीय होली महोत्सव की धूम, रंगों से सराबोर हुए देशी-विदेशी पावणे

सबसे बड़ी बात यह है कि कोरोना वायरस के कारण होली खेलेने को लेकर लोगों में जो डर था, वो लोगों में नजर नहीं आया. लोग बड़े उत्साह के साथ होली खेलते नजर आए. जैसे-जैसे सूरज सिर पर आया तो लोग घर से बाहर निकले. शहर के चौराहों पर एक दूसरे को रंग लगाने के लिए पहुंचे और जमकर उत्साह के रूप में सामूहिक होली लोगों ने मनाई.

लोगों ने इस बार सामान्य रंग को ही इस्तेमाल किया और गुलाल व अबीर लगाकर एक दूसरे को बधाई दी. बूंदी में शांतिपूर्वक होली धुलंडी का त्योहार संपन्न हो गया. यहां शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा और कड़ी निगरानी इस दौरान रखी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details