बूंदी. शहर के हिंडोली और नैनवा की 75 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच पदों के लिए बुधवार को मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. मतदान के प्रति ग्रामीणों में गहरा उत्साह दिखाई दिया और मतदान समाप्ति पर शाम 5 बजे तक भी बहुत से मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी रही. शाम 5 बजे तक मतदान का अनुमानित प्रतिशत हिंडोली में 70.54 प्रतिशत रहा और नैनवा में 68.52 प्रतिशत रहा.
इसी तरह शाम 5 बजे तक कुल प्रारंभिक अनुमानित मतदान प्रतिशत 70.75 प्रतिशत रहा. उधर मतदान समाप्त होने के 8 बजे तक मतदान प्रतिशत 80 फीसदी से अधिक रहा. उल्लेखनीय है कि हिंडोली पंचायत समिति की 42 पंचायतों में सरपंच पद के लिए 295, पंच पद के लिए 1 हजार 2 सौ 38 और नैनवा पंचायत समिति की 33 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 250 और पंच पदों के लिए 835 प्रत्याशियों के लिए मतदान किया गया था.