राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हिंडोली-नैनवा ग्रांम पंचायतों में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न, 80 फीसदी से अधिक हुआ मतदान - पंचायती राज चुनाव

बूंदी में पंचायती राज चुनाव 2020 के द्वितीय चरण में हिंडोली और नैनवा पंचायत की 75 ग्राम पंचायतों में बुधवार को शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो गया. जहां पर ग्रामीणों ने मतदान में भारी उत्साह दिखाया. वहीं मतदान प्रतिशत इन दोनों पंचायतों में 80 फीसदी से अधिक रहा. मतदान संपन्न होने के साथ ही कुछ ही देर में इन ग्राम पंचायतों के सरपंच और पंच पदों के लिए नतीजे आने शुरू हो जाएंगे.

पंचायती राज चुनाव  Panchayati Raj Election
हिंडोली-नैनवा ग्रांम पंचायतों में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न

By

Published : Jan 22, 2020, 9:49 PM IST

बूंदी. शहर के हिंडोली और नैनवा की 75 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच पदों के लिए बुधवार को मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. मतदान के प्रति ग्रामीणों में गहरा उत्साह दिखाई दिया और मतदान समाप्ति पर शाम 5 बजे तक भी बहुत से मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी रही. शाम 5 बजे तक मतदान का अनुमानित प्रतिशत हिंडोली में 70.54 प्रतिशत रहा और नैनवा में 68.52 प्रतिशत रहा.

हिंडोली-नैनवा ग्रांम पंचायतों में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न

इसी तरह शाम 5 बजे तक कुल प्रारंभिक अनुमानित मतदान प्रतिशत 70.75 प्रतिशत रहा. उधर मतदान समाप्त होने के 8 बजे तक मतदान प्रतिशत 80 फीसदी से अधिक रहा. उल्लेखनीय है कि हिंडोली पंचायत समिति की 42 पंचायतों में सरपंच पद के लिए 295, पंच पद के लिए 1 हजार 2 सौ 38 और नैनवा पंचायत समिति की 33 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 250 और पंच पदों के लिए 835 प्रत्याशियों के लिए मतदान किया गया था.

पढ़ेंः पंचायत चुनाव 2020ः भीलवाड़ा में दूसरे चरण के मतदान शांतिपूर्ण संपन्न

ग्रामीण महिला-पुरुष उत्साह के साथ मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे. दिनभर लोकतंत्र के इस मेले में ग्रामीणों की अलग-अलग तस्वीर नजर आई. हिंडोली और नैनवा में शाम 5 बजे के बाद भी इन केंद्रों पर जमकर ग्रामीणों की भीड़ देखी गई. प्रशासन ने अंधेरे में भी इन मतदान केंद्रों पर मतदान को संपन्न करवाया है. अब प्रशासन सरपंच और वार्ड पंच की मतगणना के कार्य में कुछ ही देर में परिणाम एक-एक करके आने लगी हैं. 75 ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंच के परिणाम आने में देर रात्रि का समय लग जाएगा. ऐसे में प्रशासन वहां पर सुरक्षा बढ़ाए हुए है. एक-एक कर परिणाम कुछ ही देर में जारी हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details