राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदीः पंचायत चुनाव 2020 के दूसरे चरण में हिंडोली-नैनवा में होंगे चुनाव - बूंदी की खबर

बूंदी में पंचायत राज चुनाव का प्रथम चरण समाप्त होने के बाद अब द्वितीय चरण हिंडोली वन नैनवा में होगा. इसको लेकर प्रशासन ने ईवीएम का द्वितीय रेडमाइजेशन कर दिया है. यहां पर हिंडोली की 42 ग्राम पंचायतों के 171 बूथ पर और नैनवा 33 ग्राम पंचायतों के 131 मतदान केंद्रों पर सरपंच पद और वार्ड वार्ड पंच के लिए चुनाव होगा. उधर 16 से अधिक कैंडिडेट होने के चलते हिंडोली और पगारा गांव, तलवास और खानपुरा में एक-एक अतिरिक्त बैलट यूनिट जोड़ी गई है.

पंचायत राज चुनाव 2020, Panchayat Raj Election 2020
द्वित्तीय चरण में हिंडोली-नैनवा में होंगे चुनाव

By

Published : Jan 18, 2020, 7:09 PM IST

बूंदी. शहर में पंचायत राज चुनाव को लेकर प्रथम फेज का मतदान प्रक्रिया और मतगणना प्रक्रिया को समाप्त करवाने के बाद अब बूंदी निर्वाचन विभाग 22 जनवरी को होने जा रहे हिंडोली-नैनवा ग्राम पंचायतों के चुनाव को लेकर तैयारी में जुट गया है.

द्वित्तीय चरण में हिंडोली-नैनवा में होंगे चुनाव

शनिवार को बूंदी शहर के हायर सेकेंडरी में स्थित हिंडोली और नैनवा ग्राम पंचायत के लिए ईवीएम मशीन का द्वितीय रेडमाइजेशन हुआ और यहां पर मतदान कर्मिको को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर प्रशिक्षण दिया गया. हिंडोली की 42 ग्राम पंचायतों के 171 मतदान केंद्रों पर चुनाव होंगे. इसी तरह नैनवा पंचायत समिति की 33 ग्राम पंचायतों के 131 मतदान केंद्रों पर मतदान होंगे. यहां पर सरपंच पद के लिए ईवीएम मशीन और वार्ड पंच के लिए बैलट पेपर्स का प्रयोग किया जाएगा.

पढ़ेंः जोधपुर: काजरी के वैज्ञानिकों ने ग्राफ्टिंग तकनीक से टमाटर के पौधे को दी 10 से 12 फीट तक की लंबाई

हिंडोली के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मुकेश चौधरी ने बताया कि ईवीएम से हिंडोली नैनवा में सरपंच पद के निर्वाचन प्रक्रिया को संपूर्ण कराने के लिए शनिवार को बूंदी के हाई सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में कर्मचारियों को रेड माइजेशन करवाया गया और उन्हें प्रक्रिया के लिए प्रशिक्षण दिया गया. उन्होंने बताया कि हिंडोली पंचायत समिति के 171 मतदान केंद्रों के लिए 186 और नैनवा पंचायत समिति के 131 मतदान केंद्रों के लिए 142 बैलट यूनिट का रेड माइजेशन पूरा कर लिया गया है.

उन्होंने बताया कि हिंडोली ग्राम पंचायत की हिंडोली- पगारा और नैनवा पंचायत समिति की तलवास में खानपुरा पंचायत में सरपंच प्रत्याशियों की संख्या 16 से अधिक होने से इन पंचायत के मतदान केंद्रों पर एक-एक अतिरिक्त बैलेट यूनिट जोड़ी गई है.

यहां पर प्रशासन द्वारा इस इलाके में 22 जनवरी को सरपंच पद के लिए चुनाव होगा. जिसको लेकर प्रशासन ने सभी तैयारी कर ली है. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की इस इलाके में तैनाती की गई है. साथ में रिजर्व ईवीएम मशीनों सहित जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर दी गई है. यहां पर 20 जनवरी को इस इलाके में नामांकन दाखिल होगा और उसी दिन नाम निर्देशन पत्र जारी कर दिए जाएंगे और 22 जनवरी को इलाके की दो पंचायत समितियों के 75 ग्राम पंचायतों में यह चुनाव होने जा रहे हैं. जिसको लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है.

पढ़ेंः राज्यपाल कलराज मिश्र से मिले CM गहलोत, ऑपरेशन के बाद जानी कुशलक्षेम

उधर केशोरायपाटन में प्रथम फेज में चुनाव को संपन्न कराने के बाद अब सभी मतदान कार्मिकों का बूंदी की हाई सेकेंडरी स्थित पहुंचना जारी है. यहां पर सभी मतदान कर्मी अपनी सामग्रियों को सुरक्षा पूर्वक जमा करवा रहे हैं. इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश जोशी, हिंडोली के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मुकेश चौधरी, नैनवा के उपखण्ड अधिकारी श्योराम अलावा राजनीतिक दलों ने के प्रतिनिधि भी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details