बूंदी.नगर परिषद बूंदी की सभापति हिना अगवान को नियुक्त किया गया है. हालांकि, उनका कार्यकाल 3 दिन का ही रहेगा, क्योंकि नगर परिषद सभापति महावीर मोदी को राजस्थान डीएलबी की ओर से न्यायिक जांच का हवाला देते हुए निलंबित कर दिया था. ऐसे में उनके कार्यकाल के 4 ही दिन बाकी थे. निलंबित किए जाने के बाद उपसभापति को सभापति नियुक्त करने के आदेश जारी हुए हैं.
हिना अगवान बूंदी में 3 दिन के लिए बनी सभापति ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए हिना अगवान ने बताया कि शहर के प्रमुख मुद्दों और नगर परिषद के कर्मचारियों की सैलरी को लेकर इन 3 दिनों के अंदर कार्य होगा. चुनौतियां बहुत हैं, लेकिन काम करने के लिए 3 दिन हैं.
बूंदी नगर परिषद सभापति महावीर मोदी को राजस्थान डीएलबी की ओर से सोमवार को न्यायिक जांच का हवाला देते हुए निलंबित कर दिया था. ऐसे में उनका कार्यकाल 4 दिन बाद समाप्त हो रहा है. 4 दिन पहले उन्हें निलंबित किए जाने के बाद सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है. अब बूंदी नगर परिषद सभापति हिना अगवान को नियुक्त किया गया है. केवल 3 दिन के लिए ही हिना अगवान सभापति पद पर कार्यरत रहेंगी.
बता दें कि हिना अगवान नगर परिषद के उपसभापति भी है. ऐसे में राजस्थान नगरपालिका अधिनियम के तहत उपाध्यक्ष को अध्यक्ष नियुक्त करने के आदेश हैं. उसी के तहत उपसभापति हिना अगवान को सभापति नियुक्त किया गया है. जैसे ही हिना अगवान नियुक्त हुई तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई और वो जश्न मनाने के लिए नगर परिषद पहुंचे और शक्ति प्रदर्शन के साथ ही हिना अगवान ने अपना पदभार ग्रहण किया.
इस दौरान शहर भर के लोगों ने हिना अगवान का स्वागत भी किया है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए हिना अगवान ने बताया कि कम समय में मुझे बड़ी जिम्मेदारी मिली है, चुनौतियां बहुत सारी है और समय बहुत कम है, लेकिन प्रयास करूंगी कि नगर परिषद की जो बड़ी-बड़ी समस्याएं हैं उनको हल करूं.
उन्होंने कहा कि नगर परिषद के कर्मचारियों की सैलरी को लेकर काफी विवाद चल रहा है. मेरे इन 3 दिनों में प्रयास रहेगा कि कर्मचारियों की सैलरी को पूरा किया जाए. ताकि किसी की भी सैलरी बाकी नहीं रहे. साथ में कई ऐसे कार्य हैं जो अधूरे पड़े हैं और उनकी भुगतान प्रक्रिया पूरी नहीं होने के चलते अटके हैं, उनकी प्रक्रिया को पूरा करने का काम किया जाएगा.
पढ़ें-बूंदी: 5 महीने बाद पर्यटकों के लिए खुला तारागढ़ फोर्ट, हो रहा जीर्णोद्धार का कार्य
साथ ही कहा कि सभापति महावीर मोदी को निलंबित किया गया है वो सबके सामने हैं, क्योंकि भ्रष्टाचार और लापरवाही किसी से छुपी नहीं है. सोशल मीडिया पर लगातार उनकी ये लापरवाही वायरल होती रही है और वो ट्रोल होते रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं मध्य प्रदेश स्मार्ट सिटी से आती हूं और मैं जब से बूंदी आई हूं तब से मुझे बूंदी में कोई विकास होते हुए नजर नहीं आया है और मेरे इंदौर और नीमच में काफी विकास हुआ है. वहां के स्मार्ट सिटी वर्क को देखती हूं तो सोचती हूं कि बूंदी में भी ऐसा काम हो मुझे समय मिला तो मैं बूंदी को स्मार्ट सिटी बनाने में पीछे नहीं हटूंगी और पूर्व के सभापति ने कुछ भी विकास नहीं करवाया है और उसी का नतीजा रहा कि आज उन्हें हटना पड़ा है. उन्होंने कहा कि न्यायिक जांच के चलते उन्हें हटाया गया है न्यायिक जांच पर मुझे पूरा भरोसा है कि सच की जीत होगी. न्यायिक मामले के चलते में अधिक टिप्पणी नहीं कर सकती.
बता दें कि हिना अगवान नगर परिषद की उपसभापति भी है और वो कांग्रेस पार्टी से चुनकर आई है. 5 साल पहले कुछ पार्षद प्रत्याशियों ने क्रॉस वोटिंग होने के चलते बीजेपी का सभापति बनाया गया था और कांग्रेस की हार हुई थी और उपसभापति कांग्रेस की बनी थी, लेकिन 5 साल में केवल 3 दिन ही निलंबित होने के बाद कांग्रेस की सभापति होने का मौका हिना अगवान को मिला है. देखना होगा कि 3 दिन में विकास के कार्य क्या सभापति करवा पाएंगी.