केशवरायपाटन (बूंदी).केशवरायपाटन विधानसभा क्षेत्र की लाखेरी थाना पुलिस ने सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर भामाशाहों के सहयोग से इन दिनों नवाचार में जुटी हुई है. पुलिस उपाधीक्षक घनश्याम वर्मा ने शुक्रवार को स्टेशन रोड पर वाहन चालकों को निशुल्क हेलमेट का वितरण किया.
इस दौरान उपाधीक्षक वर्मा ने कहा कि सुरक्षा केवल नारा नहीं, बल्कि जीवन जीने का तरीका है. उन्होंने कहा कि विश्व में सर्वाधिक दुर्घटनाएं भारत में ही होती हैं. इन दुर्घटनाओं में 85 प्रतिशत पुरुष और 15 प्रतिशत महिलाएं घायल और अपनी जान गंवा देते हैं. वहीं उन्होंने कहा कि देश में वर्तमान में सड़कों पर सर्वाधिक बाइक दौड़ती है, चालकों को हेलमेट का बोझ नहीं, बल्कि सुरक्षा कवच मानना चाहिए. इसको पहनने से दुर्घटना होने पर चालक के सिर की सुरक्षा होती है.