राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गर्मी का कहर, लोगों का घरों से निकलना बंद

हाड़ोती क्षेत्र में सबसे ज्यादा बूंदी में तापमान अधिक होने से लोगों का सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है. गर्म हवाओं के थपेड़ों ने लोगों को घर में कैद होने पर मजबूर कर दिया है.

गर्मी का कहर

By

Published : May 25, 2019, 6:12 PM IST

बूंदी. जिले में शनिवार का तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. प्रतिदिन बढ़ते तापमान से लोगों के चेहरे झुलसने लगे हैं. गर्मी की तपन को पौधे भी सहन नही कर पा रहें. उधर लोग गर्मी से बचने के जतन करते नजर आए. शादी का सीजन होने से लोग गर्मी को देखते हुए शाम को ही घरों से खरीददारी करने निकल रहे हैं. गर्मी में बाहर निकल रहे है लोग गर्मी के असर से बचने के लिए पेय पदार्थों का सहारा ले रहें है. गन्ने की चरखियां लोगों से गुलजार है. वहीं अन्य पेय पदार्थों की मदद से लोग गर्मी दूर भगाने का प्रयास कर रहे है.

गर्मी का कहर, लोगों का घरों से निकलना बंद

मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में ओर गर्मी बढेगी जिससे लोगों को ओर परेशानी उठानी पड़ सकती है. वहीं अस्पताल में भी गर्मी की वजह से मरीजों की संख्या बढ़ी है, उल्टी दस्त के मरीजों में इजाफा हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details