बूंदी.छोटी काशी में शुक्रवार को हरियाली तीज का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. यह तीज सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया में मनाया जाता है. बता दें की इस अवसर पर शाही ठाट-बाट के साथ हरियाली तीज माता की सवारी निकाली गई जिसमें राजपरिवार के महाराजा बलभद्र सिंह और रानी रानी कुमारी शामिल हुई. जब तीज माता की सवारी कैसरी दौलत पहुंची तब वहां पूरे विधि-विधान के साथ तीज माता की पूजा अर्चना की गई.
वहीं महीलाओं ने राजस्थानी परंपरा को निभाते हुए सोलह श्रृंगार किया और तीज नृत्य पर जमकर डांस किया. दरअसल बूंदी में तीज का अधिक महत्व है और महिलाएं अपने अखंड सौभाग्य के लिए तीज माता की पूजा करती है. महिलाएं रात्री से ही मंगल गीत गाते हुए हाथों में मेहंदी लगाती है और अपने पति की लंबी उम्र के लिए हरियाली तीज का व्रत को रखती है. इस व्रत में भगवान शिव और माता पार्वती के रूप में माता कजली तीज की पूजा की जाती है.