बूंदी. आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर समाज के लोगो ने मंगलवार को बून्दी-भीलवाड़ा मेगा हाइवे जाम कर दिया. लाठी-डंडो के साथ हाइवे पर गुर्जर समाज के युवाओं ने धरना दे दिया जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गई. हाइवे जाम की सूचना पर हिण्डोली उपखण्ड अधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक गोविन्द सिंह मौके पर पहुंचे और समझाने का प्रयास किया.
गुर्जर समाज के लोगों ने कल ही हिण्डोली से सटे बसोली थाना बायपास को जाम करने की चेतावनी दी थी. मंगलवार सुबह पंचायत में बैठक कर दोपहर बाद जाम लगा दिया और वाहन खड़े कर युवा सड़को पर लाठी डंडो के साथ बैठ गए. सूचना मिलने पर बसोली एवं हिण्डोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रास्ते को डायवर्ट किया.