राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गुर्जर आन्दोलनः लाठी-डंडों के साथ बूंदी-भीलवाड़ा मेगा हाइवे किया जाम, प्रशासन करता रहा समझाने का प्रयास - gurjar reservation movement

गुर्जर समाज के लोगों ने कल ही हिण्डोली से सटे बसोली थाना बायपास को जाम करने की चेतावनी दी थी. मंगलवार सुबह पंचायत में बैठक कर दोपहर बाद जाम लगा दिया और वाहन खड़े कर युवा सड़को पर लाठी डंडो के साथ बैठ गए.

हाइवे पर धरना देकर बैठे गुर्जर समाज के लोग

By

Published : Feb 12, 2019, 10:05 PM IST

बूंदी. आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर समाज के लोगो ने मंगलवार को बून्दी-भीलवाड़ा मेगा हाइवे जाम कर दिया. लाठी-डंडो के साथ हाइवे पर गुर्जर समाज के युवाओं ने धरना दे दिया जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गई. हाइवे जाम की सूचना पर हिण्डोली उपखण्ड अधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक गोविन्द सिंह मौके पर पहुंचे और समझाने का प्रयास किया.

वीडियो

गुर्जर समाज के लोगों ने कल ही हिण्डोली से सटे बसोली थाना बायपास को जाम करने की चेतावनी दी थी. मंगलवार सुबह पंचायत में बैठक कर दोपहर बाद जाम लगा दिया और वाहन खड़े कर युवा सड़को पर लाठी डंडो के साथ बैठ गए. सूचना मिलने पर बसोली एवं हिण्डोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रास्ते को डायवर्ट किया.

5 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग के साथ जाम करने वालों ने जमकर नारेबाजी की. उनका कहना है की जब बिना मांग किए सर्वणों को 10 प्रतिशत आरक्षण मिल सकता है तो हमने तो 13 साल में मांग के लिए कई आन्दोलन किए, समाज के 74 लोगों आन्दोलन में शहीद हो गए. सरकार जल्द कोई ना कोई हल निकाले वार्ना आंदोलन तेज किया जायेगा.

आपको बता दे की गुर्जर समाज के लोगो ने इसी हाइवे को 4 दिन से नैनवा के टोपा गावं के यहां रोका हुआ था और आज बसोली बायपास पर हाइवे पर जाम लगाकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया. जिससे बूंदी और भीलवाड़ा मार्ग से आने वाले वाहनों को रोक दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details