केशवरायपाटन (बूंदी). कापरेन शहर के कोटा रोड स्थित शिव नगर में निखिल एग्रो के सामने किराए के मकान में रहने वाली एक शिक्षिका ने गले में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. शाम साढ़े चार बजे बाद दोनों बच्चे कोचिंग से घर आए तो कमरे के अंदर मां फंदे से लटकी मिली, तो उन्होंने रोते हुए बाहर आकर बताया.
पुलिस डीएसपी नितिराज सिंह के निर्देश पर थानाधिकारी हरलाल मीणा मय जाप्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को फंदे से उतारा और अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव मृतका के भाई लटूर लाल और परिजनों को सौंप कर जांच शुरू कर दी.
थानाधिकारी हरलाल मीणा ने बताया कि शाम 5 बजे मोहल्ले वासियों ने फोन पर सूचना दी कि शिव नगर में एक महिला ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और लोगों के सहयोग से महिला के शव को नीचे उतारा और अस्पताल पहुंचाया, जहां मेडिकल बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम किया और मृतका के भाई लटूर मीणा की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
यह भी पढ़ेंःविस शुरू होने से पहले विपक्ष की तल्खी हुई तेज, कहा- इस बार का सत्र रहेगा हंगामेदार
पुलिस के मुताबिक मृतका राजेश बाई मीणा पत्नी हेमराज मीणा उम्र करीब 45 साल सरकारी स्कूल में शिक्षिका है और बांझडली स्कूल में कार्यरत है. मृतका की मां की कुछ महीने पहले ही मौत हो गई थी, जिससे वे मानसिक तनाव में थी. हालांकि, मौत के कारणों की जांच के बाद ही पता चलेगा. जानकारी के अनुसार मृतका के दो पुत्र एक कार्तिक 10 वर्ष और एक गणेश 7 वर्ष हैं. पति भी सरकारी शिक्षक बताया जा रहा है, जो पाली जिले में कार्यरत है.