राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भागवत कथा सुनने आई महिला के गले से सोने का हार पार, मामला दर्ज

बूंदी के नैनवा के देई कस्बे में चल रहे 8 दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भागवत कथा सुनने आई महिला के गले से किसी ने सोने की हार चुरा लिया. पीड़िता ने बताया कि हार करीब तीन तोला सोने का बना हुआ था, जिसकी कीमत करीब एक लाख रुपए  है. पीड़िता ने देई थाने में अज्ञात महिला के खिलाफ हार चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

woman's Gold necklace stolen in Bundi, बूंदी में महिलसा की सोने की हार चोरी
भागवत कथा सुनने आई महिला के गले से सोने की हार चोरी

By

Published : Feb 11, 2020, 10:30 AM IST

नैनवा (बूंदी). उपखंड के देई कस्बे में चल रहे 8 दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भागवत कथा सुनने आई महिला के गले से किसी ने सोने की हार चुरा लिया. पीड़िता ने बताया कि हार करीब तीन तोला सोने का बना हुआ था. जिसकी कीमत करीब एक लाख रुपए बताई गई है. वहीं पीड़िता ने देई थाने में अज्ञात महिला के खिलाफ हार चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

भागवत कथा सुनने आई महिला के गले से सोने की हार चोरी

जानकारी के अनुसार टोंक जिले के जैल गांव से महिला देई कस्बे में जया किशोरी जी की भागवत कथा परिजनों के साथ कथा सुनने आई थी. इस दौरान महिला की सोने की हार चोरी हो गई. यह हार करीब तीन तोला सोने से बना हुआ था, जिसकी किमत करीब एक लाख रुपए बताई गई है.

पीड़िता ने बताया की कथा समापन के बाद कथा स्थल पर प्रसाद वितरित किया जा रहा था. इसी दौरान एक महिला मेरे पिछे से मेरी लुगड़ी खिच रही थी, तो मैंने महिला को टोका, लेकिन गोद में छोटा बच्चा होने से ध्यान नहीं दिया और गेट से बाहर निकलने पर हार गायब होने का पता चला.

यह भी पढ़ें- बूंदीः 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन

जिस पर महिला और परिजनों ने उस अज्ञात महिला को काफी देर तक कथा स्थल पर तलाश भी किया, लेकिन महिला कहीं नजर नहीं आई, जिस पर पिड़िता ने परिजनों के साथ देई थाने पहुंचकर अज्ञात महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है. वहीं देई थाना पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरु कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details