राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में गरबा और डांडिया खेलने को लेकर युवाओं में दिखा उत्साह

बूंदी जिले में शारदीय नवरात्र में गुजराती संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है. माता रानी के पांडालों में गरबा-डांडिया और पारंपरिक लोकगीत पर लोगों के पैर खुद-ब-खुद उठ रहे है. शहर में कई स्थानों पर लोग हाथों में डांडिया लिए गरबा खेलते हुए नजर आए.

Shardiya Navratri, Bundi news, शारदीय नवरात्र

By

Published : Oct 6, 2019, 10:49 AM IST

बूंदी.जिले में शारदीय नवरात्र के तहत इन दिनों गरबा-डांडिया को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. छोटी काशी बूंदी भी गरबा-डांडिया की धूम से सराबोर दिखाई दे रहा है. यहां पर नवरात्र के अंतिम दिनों में गरबा- डांडिया की धूम लगातार बढ़ती ही जा रही है. शहर के विभिन्न इलाकों में गरबा- डांडिया कार्यक्रम आयोजित हुए. जहां पर युवक- युवतियां, महिला-पुरुष और बच्चे गरबा करने पहुंचे. इस दौरान कई जगह पर प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है.

शारदीय नवरात्र के मौके पर गरबा और डांडिया की धूम

बता दें कि इस दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें कई महिला-पुरुष विजेता भी घोषित हुए. ढलती शाम के साथ गुजराती और राजस्थानी परिधानों में सजे- धजे लोग गरबा करने पहुंचे.

पढ़ें- अजमेर ः नवरात्रा में होगा 41 फीट महिषासूर का दहन, 18 सालों से चली आ रही परंपरा

शहर में विभिन्न जगहों पर गरबा महोत्सव का धूमधाम के साथ आयोजन हो रहा है. गली मोहल्ला में सजे गरबा पांडालों में सांझ होते ही मां जगदंबा की आरती के बाद डांडिया रास का आयोजन शुरू किया जा रहा है. गरबा नृत्य देखने के लिए पांडालों में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिलती है. देर रात्रि तक डांडिया की खनक के साथ गुजराती और मारवाड़ी गीतों पर युवा नेता झूमते नजर आते हैं. शहर की विभिन्न कॉलोनियों में इस तरीके के आयोजन हो रहे हैं.

पढ़ें- अजमेरः सांप के डसने से 3 साल के बच्चे की इलाज के दौरान मौत

कहते हैं कि त्यौहार सामाजिक समरसता का प्रतीक होता है. इनके जरिए आपसी प्रेमभाव मजबूत होता है. इन दिनों शारदीय नवरात्र के दौरान शहर में सजे पांडाल में जगह-जगह गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें बड़ी संख्या में लोग भाग ले रहे हैं. छोटीकाशी बूंदी में भी हर साल इस तरीके के आयोजन होते रहते हैं और पूरे दिन नवरात्रि में इस तरीके से डांडिया रास खेला जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details