बूंदी. फिल्म अभिनेत्री पायल रोहतगी ने बूंदी में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, उनकी पत्नी स्वतंत्रता सैनानी कमला नेहरू और इंदिरा गांधी पर अश्लील टिप्पणी की थी. इस मामले में बूंदी पुलिस ने उन्हें साल 2019 मे गिरफ्तार किया था, जिसके बाद एक दिन जेल में भी वह रही थीं. इसके बाद पुलिस ने इस प्रकरण में चालान पेश कर दिया. जिसके बाद न्यायालय में सुनवाई चल रही है सोमवार को भी न्यायालय में इस प्रकरण को लेकर पायल रोहतगी को आरोप आरोप तय होने थे, जिसको लेकर खुद पायल रोहतगी न्यायालय में पहुंचीं और उन्होंने एसीजेएम कोर्ट में हाजिरी लगाई.
परिवादी चर्मेश शर्मा के अनुसार न्यायालय में मामले की चार्ज बहस हुई. जिसके बाद धारा 504, 505( 2) व धारा 67 आईटी एक्ट में आरोप तय किए. इसके बाद अगली सुनवाई मंगलवार को होगी. इससे पहले पिछली तारीख पर पायल रोहतगी ने विधिक सेवा प्राधिकरण में नि:शुल्क अधिवक्ता उपलब्ध करवाने का आवेदन किया था, लेकिन सोमवार को सुनवायी के दौरान पायल रोहतगी ने स्वयं अपनी पैरवी की. इस मामले में कांग्रेस नेता चर्मेश शर्मा की शिकायत पर इस मामले में सदर थाना पुलिस ने आईटी एक्ट व अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी. फरियादी पक्ष की ओर से न्यायालय में वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश पारीक, एडवोकेट देवराज गोचर व नंदन विजय उपस्थित रहे.