राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी: आयुर्वेदिक अस्पताल में निशुल्क स्वर्ण प्राशन शिविर का आयोजन - राजस्थान न्यूज

बूंदी के आयुर्वेदिक अस्पताल में निशुल्क स्वर्ण प्राशन शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों को स्वर्ण प्राशन दवाई पिलाई गई. इस दवाई से बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ने लगी है और लोगों का आयुर्वेदिक के क्षेत्र में रुझान बढ़ता जा रहा है.

Health Camp in Ayurvedic Hospital Bundi, स्वर्ण प्राशन शिविर बूंदी
आयुर्वेदिक अस्पताल में निशुल्क स्वर्ण प्राशन शिविर का आयोजन

By

Published : Feb 8, 2020, 4:48 PM IST

बूंदी.जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में स्वर्ण प्राशन दवा अब कारगर साबित होती जा रही है. पिछले चरणों में लगे शिविरों में 4000 से अधिक बच्चों ने स्वर्ण प्राशन दवा पी थी और उस दवा का नतीजा निकला की बच्चों में यह दवा असरदार साबित हुई है और लोगों का स्वर्ण प्राशन दवा के प्रति रुझान बढ़ गया.

शनिवार को निशुल्क स्वर्ण प्राशन शिविर आयोजित किया गया. इसमें निशुल्क स्वर्ण प्राशन की दवा को 1 साल से 15 साल के बच्चों के लिए निशुल्क लाया गया. इससे पहले यहां पर कई चरणों में शिविर आयोजित हो चुका है. जहां मंच पर आए अतिथियों ने बच्चों को दवा पिलाई. इस दवा का बच्चों को लाभ मिलने के बाद उनके अभिभावकों का कहना है कि स्वर्ण प्राशन दवा बहुत ही कारगर साबित होती नजर आ रही है. इस दवा को पिलाने के बाद हमारे बच्चों में कहीं बौद्धिक विकास देखने में आया है.

आयुर्वेदिक अस्पताल में निशुल्क स्वर्ण प्राशन शिविर का आयोजन

वहीं डॉ. सुनील कुशवाह का कहना है कि दवा के पीने से 16 प्रकार के रोग बालक से दूर होते हैं. बूंदी जिले का यह पहला अस्पताल है और राजस्थान का यह प्रयोग पहली बार किया जा रहा है. जहां बूंदी जिले में बच्चों को निशुल्क दवा पिलाई जा रही है. अब तक कई बार शिविर लगाए जा चुके हैं. पूर्व के कैंप में भी 4,000 से अधिक बालक-बालिकाओं ने फिर से निशुल्क दवाई पिलाई जा चुकी है.

पढे़ं- भीलवाड़ा : नुक्कड़ नाटक के जरिए टीकाकरण अभियान का प्रचार-प्रसार

डॉ. सुनील कुशवाह ने बताया कि अन्य अस्पतालों में स्वर्ण प्राशन दवा को निशुल्क नहीं पिलाया जाता है. इसका समय शुल्क तय होता है, लेकिन बूंदी में यह स्वर्ण प्राशन बच्चों को निशुल्क पिलाई जा रही है. उन्होंने बताया कि स्वर्ण प्राशन आयुर्वेदिक की एक महत्वपूर्ण विधा है. इसमें 1 महीने से 15 साल तक के अधिक बच्चों को पुष्य नक्षत्र के दिन इस दवाई की बूंदे पिलाई जाती है. दक्षिण भारत के अधिकतर राज्यों में इसका काफी चलन है. आयुर्वेदिक कॉलेजों सहित प्राइवेट चिकित्सक इस विधा का खूब उपयोग कर रहे हैं.

अब तक 4 हजार बच्चो को दवा पिलाई गयी है. जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में स्वर्ण प्राशन दवा बच्चों को चिकित्सक के अनुसार यहां पर पिलाई जाती है. यहां पर बच्चों को दवा तय समय पर ही चिकित्सक इन बच्चों को पिला रहे हैं और नतीजा यह रहा की कई बच्चे को लाभ मिलने के चलते वह फिर से इन शिविरों में दवा पिलाने के लिए पहुंच रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details