बूंदी.रक्षाबंधन पर बहन भाई के कलाई पर राखी बांधती है और भाई उसे रक्षा का वचन देता है. अपनी जान की बाजी लगाकर बहन की रक्षा करने के प्रयास का मामला बूंदी जिले में सामने आया है. हालांकि इसमें भरसक प्रयास के बावजूद भी बहन को भाई नहीं बचा पाया, लेकिन वह खुद भी जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है. यह मसला जिले के नैनवा इलाके में राखी के एक दिन पूर्व का है. जब नदी में डूबने से बालिका की मौत का है. उसको बचाने के लिए उसके भाई ने भरसक प्रयास किया और उसके चलते वह स्वयं भी डूब गया. परंतु लोगों ने उसके भाई को निकाला तब तक उसके फेफड़े और शरीर में पानी भर गया था. ऐसे में वह अस्पताल में मौत और जिंदगी के बीच जूझ रहा है. इस घटना के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने मृतक बालिका के शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिया है.
बूंदी के दबलाना थाना के एएसआई गौरीशंकर ने बताया कि उन्हें शाम को एक बालिका की मौत की सूचना मिली थी. जिसकी उम्र 4 साल है और नाम सानिया है, जो कि नदी में डूब गई थी वहीं उसका भाई 8 वर्षीय अयान भी अस्पताल में भर्ती है. इस मामले में घटना की जानकारी जुटाई गई. जिसमें पता चला कि दोनों भाई-बहन बूंदी जिले के गोठड़ा के निवासी हैं. साथ ही वे अपने घर से महज 400 मीटर दूर नदी पर पानी को देखने गए थे. उनके माता-पिता को इस संबंध में कोई जानकारी नहीं थी. खेलते खेलते सानिया गहरे पानी में चली गई और दलदल में फंस गई थी. उसी को बचाने के लिए उसका भाई अयान भी पानी में उतर गया और वह भी गहराई में चला गया. इस दौरान दोनों भाई-बहन डूबने लगे. जब आसपास के लोगों ने उन्हें देखा और उन्होंने काफी जद्दोजहद के बाद दोनों भाई बहन को नदी से बाहर निकाला.