राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में दर्दनाक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, मरने वालों में एक दिन का नवजात भी शामिल - हादसे में 4 लोगों की मौत

बूंदी में दर्दनाक सड़क हादसे (Traumatic road accident in Bundi) में 4 लोगों की मौत हो गई. घटना नेशनल हाईवे 52 पर पेश आई. मृतकों में नवजात संग उसकी मां और दादी भी शामिल हैं.

Traumatic road accident in Bundi
बूंदी में दर्दनाक सड़क हादसा

By

Published : Oct 29, 2022, 1:09 PM IST

Updated : Oct 29, 2022, 3:55 PM IST

बूंदी.राजस्थान केबूंदी जिले में नेशनल हाईवे 52 पर दो कारों की आमने-सामने की भिड़ंत के मामला सामने आया है. इसमें 4 जनों की मौत हो गई है. मृतकों में 1 दिन का बच्चा, उसकी मां और दादी शामिल है. यह लोग प्रसव के बाद अपने गांव जा रहे. हिंडौली एसएचओ मुकेश कुमार का कहना है कि देवा का खेड़ा पेज की बावड़ी के नजदीक ब्रेजा व ओमनी कार के बीच भिड़ंत हुई है. दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि ओमनी कार में सवार ड्राइवर और अन्य उसमें फंस गए थे, जिन्हें बड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया है.

दुर्घटना के समय हिंडोली थाने में डीओ ड्यूटी दे रहे हैं. रामफूल का कहना है कि भीलवाड़ा जिले के हनुमान नगर थाना इलाके के चांदादंड गांव निवासी हंसराज की पत्नी रेखा का प्रसव उसके ससुराल बूंदी जिले के हिंडोली थाना इलाके के उमर गांव में हुआ था. प्रसव के 1 दिन बाद ही शुक्रवार रात को वह अपने गांव जाने के लिए उम्र से निकल गए थे. इसमें ड्राइवर उमर गांव निवासी पिंटू, हंसराज की मां नंदूबाई, पत्नी रेखा व एक दिन का नवजात सवार थे.

इसे भी पढ़ें - दर्दनाक सड़क हादसे में महिला की मौत, बेटे के साथ सांवरिया जी के दर्शन को जा रही थी मृतका

दुर्घटना रात को करीब 12:00 बजे हुई. जब बूंदी की तरफ से देवली जा रही कार से उनकी आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. ऐसे में मौके पर नवजात और उसकी मां रेखा की मौत हो गई, जबकि हंसराज, नंदू बाई व पिंटू गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत कर इन्हें बाहर निकाला गया. रेखा और उसके बच्चे को बूंदी, पिंटू और हंसराज को कोटा रेफर किया गया, जबकि नंदूबाई को टोंक जिले के देवली ले जाया गया.

नंदू बाई ने देवली के अस्पताल में दम तोड़ दिया. ड्राइवर पिंटू ने कोटा ले जाते समय आधे रास्ते में ही (Four killed in road accident) दम तोड़ दिया, जिसे वापस हिंडोली ले जाया गया. जबकि हंसराज कोटा के निजी अस्पताल में भर्ती है. इसके बाद पिंटू का पोस्टमार्टम हिंडोली में हुआ है, जबकि नंदू बाई और रेखा का पोस्टमार्टम देवली में करवाया गया है. सभी के शव परिजनों को सौंप दिए हैं.

Last Updated : Oct 29, 2022, 3:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details