बूंदी. जिले के नैनवां उपखंड में 4 दिन पहले 23 मई की रात को लुहारपुरा गांव में पुश्तैनी मकान के बंटवारे को लेकर हुए खूनी संघर्ष में भतिजों ने अपने चाचा पक्ष के लोगों के साथ मारपीट कर दी थी. इसमें चाचा रामकुमार की मौत हो गई थी. इसके बाद परिजनों की रिपोर्ट पर मृतक के भाई और भतीजों सहित 6 लोगों के खिलाफ देई थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल 4 आरोपियों को गिरफ्तारी हो गई है, वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
पढ़ें:डूंगरपुर: अंतरराज्यीय बाइकर्स गैंग के 3 बाल अपचारी निरुद्ध, 3 बाइक जब्त
देई थानाधिकारी मुकेश यादव ने बताया कि लुहारपुरा गांव में खूनी संघर्ष और हत्या के मामले के आरोपी लुहारपुरा निवासी मायाराम मीणा पुत्र हेमराज, सोनू उर्फ सुनिल मीणा पुत्र हेमराज, विकास पुत्र हेमराज और हिंडोली थाना के काबरी निवासी मोनू उर्फ मनमोहन सिंह मीणा पुत्र रामचरण को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट होने और मौके का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाकर मामले का पर्दाफाश करने के लिए नैनवां वृताधिकारी कैलाशचंद जाट के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की गई थी. देई थानाधिकारी ने कहा कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देकर 4 आरोपियों को पूछताछ के लिए डिटेन किया गया. पूछताछ कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
पढ़ें:भरतपुर: 65 लाख रुपये से अधिक के गबन के मामले में ग्राम विकास अधिकारी और पूर्व सरपंच गिरफ्तार
पुश्तैनी मकान के बंटवारे को लेकर हुआ खूनी संघर्ष
जानकारी के अनुसार लुहार पुरा गांव में अपने पुश्तैनी मकान के बंटवारे को लेकर भाइयों में काफी वक्त से विवाद चल रहा था. दोनों पक्षों ने बंटवारे के विवाद में देई थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसकी जांच के दौरान मौके पर गए पुलिसकर्मियों के सामने ही दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई थी. इसमें 3 लोग घायल हो गए. इसके बाद फिर देई थाने में रिपोर्ट देकर इलाज कराने के बाद गांव पहुंचने पर पहले से घात लगाकर बैठे आरोपियों ने प्राणघातक हमला कर दिया.