बूंदी.कोतवाली थाना पुलिस को हत्या के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां पर 7 अगस्त को थाना क्षेत्र के मालन मासी बालाजी रोड पर चार बदमाशों ने लाठी-डंडे से पीटकर युवक को घायल कर दिया था. आसपास के लोग युवक को अस्पताल लेकर गए तो उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया था.
सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया. इसी दौरान पुलिस को वारदात के समय का सीसीटीवी फुटेज भी बरामद हो गया, जिसके आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों को रामेश्वर महादेव इलाके से गिरफ्तार किया है. कोतवाली थाना प्रभारी लोकेंद्र सिंह पालीवाल ने बताया कि टिकरदा गांव निवासी आकाश सैनी की हत्या की गई थी.
इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने सफलता हासिल की है और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जो शहर के जीतू खटीक, सोनू गुर्जर, सुरेश गुर्जर और रुपेंद्र सोलंकी हैं. फिलहाल, इन आरोपियों ने पूछताछ में गुनाह भी कबूल लिया गया है.