राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी: मारपीट के बाद इलाज के दौरान युवक की मौत, 4 गिरफ्तार - youth killed in broad daylight

बूंदी कोतवाली थाना पुलिस ने युवक की हत्या करने के मामले में सोमवार को खुलासा किया है. साथ ही हत्या के आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने 7 अगस्त को दिनदहाड़े युवक को लाठी-डंडों से जमकर पीटा था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज के आधार चार आरोपियों को गिरफ्तार किया.

युवक की पीट पीटकर हत्या  दिनदहाड़े युवक की हत्या  बूंदी कोतवाली थाना पुलिस  मालन मासी बालाजी रोड  bundi news  crime news  murder in bundi  malan masi balaji road  bundi kotwali police station  youth killed in broad daylight
हत्या के मामले में पुलिस ने किया खुलासा

By

Published : Aug 10, 2020, 7:24 PM IST

बूंदी.कोतवाली थाना पुलिस को हत्या के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां पर 7 अगस्त को थाना क्षेत्र के मालन मासी बालाजी रोड पर चार बदमाशों ने लाठी-डंडे से पीटकर युवक को घायल कर दिया था. आसपास के लोग युवक को अस्पताल लेकर गए तो उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया था.

सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया. इसी दौरान पुलिस को वारदात के समय का सीसीटीवी फुटेज भी बरामद हो गया, जिसके आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों को रामेश्वर महादेव इलाके से गिरफ्तार किया है. कोतवाली थाना प्रभारी लोकेंद्र सिंह पालीवाल ने बताया कि टिकरदा गांव निवासी आकाश सैनी की हत्या की गई थी.

हत्या के मामले में पुलिस ने किया खुलासा

इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने सफलता हासिल की है और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जो शहर के जीतू खटीक, सोनू गुर्जर, सुरेश गुर्जर और रुपेंद्र सोलंकी हैं. फिलहाल, इन आरोपियों ने पूछताछ में गुनाह भी कबूल लिया गया है.

यह भी पढ़ेंःअलवर में देह व्यापार का भंडाफोड़, 2 युवतियां समेत गेस्ट हाउस संचालक गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि मृतक की कोई आपसी दुश्मनी नहीं थी. मृतक आकाश का दोस्त पम्मी नाम का युवक था, जिसकी पैसे के लेनदेन को लेकर लड़ाई झगड़ा हो रहा था. उस पर मृतक आकाश ने बीच-बचाव किया था. वहीं उसको भारी पड़ गया और घात लगाकर बैठे इन आरोपियों ने मालन मासी बालाजी रोड पर मृतक को रुकवाया और उसके साथ जमकर मारपीट की. पूरा मामला लड़ाई झगड़े के बीच-बचाव को लेकर ही घटित हुआ. युवक को बीच-बचाव का खामियाजा अपनी मौत से भुगतना पड़ा.

यह भी पढ़ेंःझुंझुनू के शख्स की गुवाहाटी में सड़क हादसे में मौत, साथी युवक पर परिजनों ने जताया हत्या का शक

फिलहाल, कोतवाली थाना पुलिस ने इन चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही इनसे लाठी-डंडे भी बरामद कर लिए हैं. इन्हें सोमवार को ही कोर्ट में पेश किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details