राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में अवैध पत्थरों की निकासी पर वन विभाग की कार्रवाई, ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त - बूंदी में चम्बल नदी

लॉकडाउन के बावजूद भी बजरी माफियों के हौसले बुलंद है. बजरी माफिया दिन रात चंबल नदी से पत्थरों का खनन कर परिवहन कर रहे हैं. जिन्हें विभागीय कार्रवाई तक का डर नहीं है. शुक्रवार को राष्ट्रीय चम्बल घड़ियाल अभ्यारण्य की टीम ने चम्बल नदी से पत्थरों का परिवहन करते एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया.

corona virus news,  bundi news,  rajasthan news,  कोरोना वायरस,  अवैध पत्थरों की निकासी.  बूंदी में ट्रैक्टर जब्त,  बूंदी में चम्बल नदी
जब्त किया ट्रैक्टर

By

Published : Apr 3, 2020, 3:50 PM IST

केशवरायपाटन (बूंदी).उपखण्ड क्षेत्र के बालिता में शुक्रवार को चम्बल नदी से अवैध पत्थरों का परिवहन करते एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया है. गौरतलब है कि क्षेत्र में लॉकडाउन के बाद भी चम्बल नदी में बजरी और पत्थरों का अवैध कारोबार जोर-शोर से चल रहा है.

पढ़ेंःलॉक डाउन: जयपुर में दुकानों और मंडियों में अभी भी जनता की भीड़ उमड़ रही

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को राष्ट्रीय चम्बल घड़ियाल अभ्यारण्य की टीम ने चम्बल नदी से पत्थरों का परिवहन करते एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया. जिस पर ईटीवी भारत ने खबर का प्रसारण किया था. तो राष्ट्रीय चम्बल घड़ियाल अभ्यारण्य के वनकर्मियों की नींद खुली और अवैध कार्यो पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई शुरू की गई.

अलवर लॉकडाउन के दौरान शराब बेचते होटल कर्मचारी गिरफ्तार

अलवर के कोतवाली थाना पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान प्रतिबंध के बावजूद भी होटल से महंगी शराब बेचते हुए होटल के कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. साथ ही 15 बोतल महंगी शराब और नकदी बरामद की है. इस महंगी शराब की कीमत बाजार में 37 हजार रुपए से अधिक की बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details