बूंदी. जिले के हिंडोली थाना क्षेत्र में एक विदेशी पर्यटक की सड़क हादसे में मौत हो गई. मृतक विदेशी सैलानी अपने दोस्तों के साथ बाइक पर बूंदी से जयपुर जा रहा था. इसी दौरान जयपुर फोरलेन हाईवे पर टोल प्लॉजा के पास गलत साइड से आ रहे ट्रेलर ने उसे कुचल दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बूंदी से जयपुर जाते समय सड़क हादसे में विदेशी पर्यटक की मौत - विदेशी पर्यटक की मौत
बूंदी के हिंडोली थाना क्षेत्र में एक विदेशी पर्यटक की सड़क हादसे में मौत हो गई. बूंदी से बाइक पर जयपुर जा रहे विदेशी पर्यटक को जयपुर फोरलेन हाईवे पर टोल प्लॉजा के पास गलत साइड से आ रहे ट्रेलर ने उसे कुचल दिया.
जानकारी के अनुसार लंदन निवासी रॉयज जॉन जेनिकीज अपने दोस्तों के साथ भारत घूमने आया था. रविवार को बूंदी घूमने के बाद अपने दोस्तों के साथ बाइक पर सवार होकर वापस जयपुर जा रहा था. इसी दौरान पेज की बावड़ी टोल प्लाजा पर गलत साइड से आ रहे एक ट्रेलर ने उसे कुचल दिया. घटना के बाद ट्रेलर ड्राइवर फरार हो गया. हादसे के बाद पर्यटक को जीवीके की एंबुलेंस से बूंदी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सूचना मिलने पर हिंडोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और विदेशी पर्यटक के दोस्तों से जानकारी ली. लेकिन उन्होंने पर्यटक का नाम नहीं बताया. ऐसे में पुलिस ने आस-पास के ट्यूरिस्ट गाइड्स को बुलाकर होटलों में पूछताछ करवाई. जहां से मृतक के नाम के साथ ही उसकी जानकारी मिली. पर्यटकों द्वारा संतुष्ट जवाब नहीं देने के चलते हिंडोली थाना पुलिस ने शव को बूंदी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. वहीं मामले में उच्चाधिकारियों के आदेश होने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. और कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी.