राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी: 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान के तहत कार्रवाई, बड़ी मात्रा में नकली मावा समेत मिलावटी खाद्य सामान जब्त - Rajasthan latest Hindi news

बूंदी में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है. यहां खाद्य सुरक्षा विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से पूरे जिले भर में व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है. मंगलवार को टीम के द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में नकली मावा एवं खाद्य सामान जब्त किया है.

adulterated mava in Bundi, Shuddh ke liye yuddh
नकली मावा समेत मिलावटी खाद्य सामान जब्त

By

Published : Nov 3, 2020, 10:25 PM IST

बूंदी. 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान के तहत जिले के अलग-अलग स्थानों में छापामार कार्रवाइयां की जा रही हैं. मंगलवार को सिलोर रोड स्थित एक कारखाने में खाद्य सुरक्षा टीमों ने छापा मारकर 1250 किलोग्राम मावा जब्त किया है. यहां 7 माह पुराना खाद्य सामान फ्रिज में रखा हुआ मिला. वहीं नैनवां में भी कार्रवाई की गई, जहां एक फ्रिज में मावे के टुकड़े मिले हैं. सैंपल लेने के दौरान यहां एक मरी हुई छिपकली भी मिली. खाद्य सुरक्षा विभाग ने दोनों जगहों से नमूने भरकर जांच में भिजवा दिए हैं और मालिक के खिलाफ प्रकरण भी दर्ज किया है.

नकली मावा समेत मिलावटी खाद्य सामान जब्त

सहायक पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया के नेतृत्व में कोतवाली थाना पुलिस एवं खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शहर के केएन सिंह चौराहे पर स्थित बीकानेर मिष्ठान भंडार के लंका गेट पुरानी तहसील के सामने स्थित गोदाम से ढाई सौ किलो पाम ऑयल से निर्मित नकली मिल्क केक, ढाई सौ किलो सब स्टैंडर्ड मावा और नकली मावे से तैयार की गई लगभग 200 किलो मिठाई जब्त की.

पढ़ें-चूरू: बस ऑपरेटर 'राजेन्द्र गढ़वाल हत्याकांड' का एक और आरोपी गिरफ्तार, देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद

सहायक पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने बताया कि गोदाम संचालक श्रवण सिंह राजपुरोहित पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. कार्रवाई में कोतवाली थाना अधिकारी लोकेंद्र पालीवाल एवं खाद्य सुरक्षा विभाग के निरीक्षक गिर्राज शर्मा सहित कोतवाली पुलिस के जवान व खाद्य सुरक्षा विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details