बूंदी. 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान के तहत जिले के अलग-अलग स्थानों में छापामार कार्रवाइयां की जा रही हैं. मंगलवार को सिलोर रोड स्थित एक कारखाने में खाद्य सुरक्षा टीमों ने छापा मारकर 1250 किलोग्राम मावा जब्त किया है. यहां 7 माह पुराना खाद्य सामान फ्रिज में रखा हुआ मिला. वहीं नैनवां में भी कार्रवाई की गई, जहां एक फ्रिज में मावे के टुकड़े मिले हैं. सैंपल लेने के दौरान यहां एक मरी हुई छिपकली भी मिली. खाद्य सुरक्षा विभाग ने दोनों जगहों से नमूने भरकर जांच में भिजवा दिए हैं और मालिक के खिलाफ प्रकरण भी दर्ज किया है.
सहायक पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया के नेतृत्व में कोतवाली थाना पुलिस एवं खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शहर के केएन सिंह चौराहे पर स्थित बीकानेर मिष्ठान भंडार के लंका गेट पुरानी तहसील के सामने स्थित गोदाम से ढाई सौ किलो पाम ऑयल से निर्मित नकली मिल्क केक, ढाई सौ किलो सब स्टैंडर्ड मावा और नकली मावे से तैयार की गई लगभग 200 किलो मिठाई जब्त की.