राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में यहां आचार संहिता की उड़ रही धज्जियां...आनन-फानन में हो रही कार्रवाई...Video - flying

देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गई है लेकिन, बूंदी निर्वाचन विभाग आचार संहिता के प्रति गंभीर नजर नहीं आ रहा है. शहर के अलग-अलग इलाकों में अब भी सरकार का प्रचार प्रसार कर रहे होर्डिंग लगे हुए हैं.

राजस्थान में यहां आचार संहिता की उड़ रही धज्जियां

By

Published : Mar 11, 2019, 2:22 PM IST

बूंदी. देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गई है लेकिन, बूंदी निर्वाचन विभाग आचार संहिता के प्रति गंभीर नजर नहीं आ रहा है. शहर के अलग-अलग इलाकों में अब भी सरकार का प्रचार प्रसार कर रहे होर्डिंग लगे हुए हैं.


इतना ही नहीं राजस्थान रोडवेज की बसों में भी सरकार के प्रचार प्रसार कर रहे होर्डिंग लगे पड़ें हैं. जो साफ तौर पर आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं. बता दें, शहर के मुख्य इलाकों से नगर परिषद ने प्रचार प्रसार कर रहे होर्डिंग को हटा तो दिया लेकिन, शहर के अंदर वाले इलाकों में इन प्रचार प्रसार वाले होर्डिंग अभी भी लटके पड़े हैं.

राजस्थान में यहां आचार संहिता की उड़ रही धज्जियां

दरअसल, रविवार को चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. जिसमें राजस्थान में दो चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे. पहला चरण 29 अप्रैल को होगा तो दूसरा चरण 6 मई को होगा. चुनाव की घोषणा के बाद से ही देशभर में आचार संहिता लग गई थी. तभी से पूरे प्रदेश में सरकारी योजना सहित प्रचार प्रसार कर रहे होर्डिंग को हटाना शुरू कर दिया था लेकिन, बूंदी में कल से जारी हार्डिंग हटाने का सिलसिला अधूरा रहा और आज भी कई जगहों पर होर्डिंग लगे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details