राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में बाढ़ के हालात, आधा दर्जन गांव जलमग्न...प्रशासन का रेस्क्यू जारी

राजस्थान सहित हाडोती में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. अब बूंदी में भी बाढ़ के हालात बन चुके हैं . फिलहाल जिला कलेक्टर सहित प्रशासन के आला अधिकारी पूरी निगरानी बनाए हुए हैं. प्रशासन का रेस्क्यू कार्य जारी है

flood in bundi, alert in area, bundi news, rain news,

By

Published : Aug 16, 2019, 4:52 PM IST

बूंदी.जिले के हिण्डोली स्थित गुढा बांध जो कि एशिया का मिट्टी का कच्चा बांध भी माना जाता है. इस में पानी की आवक के चलते अब तक कुल 17 गेट खोले जा चुके हैं.

बूंदी में बाढ़ के हालात जारी
मेज नदी उफान पर आने के चलते कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं . पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जो बाढ़ ग्रस्त गांव है, वहां ग्रामीणों को बाहर निकालकर उनकी खाने पीने की व्यवस्था की. फिलहाल जिला कलेक्टर सहित प्रशासन के आला अधिकारी पूरी निगरानी बनाए हुए हैं.

नेशनल हाइवे 52 पर बड़ानयागांव के पास मेज नदी पुलिया और गुढा बांध का पानी पुलिया के उपर तक आने के चलते प्रशासन ने पुलिया को खतरा बताते हुए सभी को पुलिया से दूर रहने का अलर्ट जारी कर दिया है.

यह भी पढ़ें- झालावाड़ः बाढ़ में फंसे दो परिवार, ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे किया रेस्क्यू...देखें VIDEO

फिलहाल पुलिया पर ओवरलोड वाहनों को नहीं निकलने दिया जा रहा है. तो वहीं अल सुबह 3 बजे जैसे ही गुढा बांध के गेट खोले गए तो आस-पास के निचले इलाकों में बिचडी , चेंता , लोधा की झोंपड़ियां , डाबला , अलोद गांव प्रभावित हुए है. गांव में प्रशासन ने अलर्ट जारी कर रखा है.

हिण्डोली क्षेत्र के पांच बड़े गाँवो को अलर्ट जारी कर गांव को खाली करवाने के प्रशासन ने निर्देश जारी कर दिए है. कोटा व जयपुर से एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया है. ताकि ऐसे हालातों से कोई जनहानि नही हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details