राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी : नाबालिग का अपहरण कर सौदा करने वाले पांच आरोपी सलाखों के पीछे - rajasthan crime news

बूंदी सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नाबालिग बालिका का अपहरण और खरीद-फरोख्त करने के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने नाबालिग बालिका को स्कूल जाते समय अपहरण कर लिया था और इन पांच आरोपियों के बीच 6 लाख 60 हजार रुपये में सौदा तय कर दिया गया था. जिस पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

five accused arrested
पांच आरोपी सलाखों के पीछे

By

Published : Feb 19, 2021, 9:44 PM IST

बूंदी. सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ₹6 लाख 60 हजार में नाबालिग बालिका का सौदा करने के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सदर थाना क्षेत्र में कुछ लोगों एवं आरोपियों ने स्कूल जाते समय नाबालिग को अगवा कर लिया था और आरोपियों द्वारा नाबालिग को दूसरे लोगों को ₹6 लाख 60 हजार रुपये में खरीद-फरोख्त कर सौदा तय कर दिया था. इस मामले में नाबालिग के पिता द्वारा सदर थाना पुलिस को मामले की रिपोर्ट दी गई थी. जिस पर सदर थाना प्रभारी सत्यनारायण मालव उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की बड़ी कार्रवाई...

सदर थाना प्रभारी सत्यनारायण मालव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल, डीवाईएसपी धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में डीएसटी टीम के सहायक उपनिरीक्षक शिवराज सिंह, सदर थाना के राकेश बैंसला, कमलेश व चालक राजेंद्र सहित टीम के सदस्यों ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी जावटी कला निवासी, रामचरण पुत्र लोडकया निवासी जावटी कला, नंदकिशोर पुत्र धन्ना जी उम्र 40 वर्ष निवासी बावड़ी खेड़ा, रणवीर पुत्र धन्ना जी गुर्जर निवासी छोया गांव, जीतमल पुत्र धन्ना जी जाति गुर्जर निवासी गरदड़ा को इस मामले में गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस का अनुसंधान जारी है.

प्रभारी सत्यनारायण मालव ने बताया कf पिता द्वारा एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की थी बेटी विधालय के लिए घर से निकली थी, 2 बजे तक घर नही आयी तो प्रार्थी पहले विधालय जाकर पता किया तो वहां पर नहीं आना बताया गया. फिर प्रार्थी पिता ने आस-पास तलाश किया. रिश्तेद्वारों से पूछा तो उसका आना नहीं बताया. अन्य परिवार के सदस्यों का भी रो-रोकर बुरा हाल है. प्रार्थी की पुत्री के साथ किसी अनहोनी घटना होने का डर है, शक है कि चन्द्र प्रकाश पुत्र लक्ष्मण निवासी बावड़ी खेड़ा ले जा सकता है. रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 481 धारा 2021 धारा 363ए 366 में पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया. नाबालिग बालिका की दस्‍तयाब के लिए तथाकथित अपहरणकर्ता चन्द्र प्रकाश की ठिकानों पर जाकर बार-बार तलाश की लेकिन मकान के ताले लगे हुए मिले.

पढ़ें :जयपुर: शाहपुरा में अनियंत्रित होकर सवारियों से भरी बस पलटी, आधा दर्जन लोग घायल

चन्द्रप्रकाश के नये पते व मोबाइल नंबर के बारे में कोई जानकारी नहीं हो सकी. तथाकथित आरोपी चन्द्रप्रकाश की तलाश ग्राम कालपुरिया, गादेगाल, नमाना, धनातरी, बरून्धन, भीमपुरा, करजूना, रामगंजबालाजी में उसके रिश्तेदारों के यहां की लेकिन किसी प्रकार की जानकारी हासिल नहीं हो सकी है. गठित टीम के काफी प्रयास व आसूचना पर आज शुक्रवार को 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया और पूछताछ में आरोपियों ने बालिका का अपहरण कर खरीद-फरोख्‍त करना स्‍वीकार कर लिया है.

उधर पुलिस पूछताछ कर नाबालिग बालिका को दस्‍तयाब के प्रयास कर रही है. पूरे मामले में पिता द्वारा ही नाबालिग बालिका की खरीद-फरोख्त करने का मामला पुलिस को बताया गया था. जिस पर पुलिस ने अपहरण के साथ-साथ खरीद-फरोख्त के एंगल पर भी इस मामले की जांच की और मामले में खरीद-फरोख्त का एंगल निकला तो तुरंत इस मामले में कार्रवाई की. फिलहाल इन सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details