राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Bundi: स्कूली वैन में लगी आग...12 बच्चों को निकाला सुरक्षित बाहर - bundi police

बूंदी में मंगलवार को एक निजी विद्यालय की स्कूल वैन में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई.

fire in school van in bundi
fire in school van in bundi

By

Published : Nov 9, 2021, 10:57 AM IST

बूंदी.शहर के खोजा गेट क्षेत्र में एक निजी विद्यालय की स्कूल वैन में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. गनीमत यह रही कि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई. स्कूली वैन में सवार 12 स्कूली बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और वैन की आग बुझा दी गई है. घटना की सूचना पाकर मौके पर कोतवाली थाना पुलिस पहुंची और जांच शुरू की.

पढ़ें- Viral Video On Social Media: Jaipur में बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा, जमकर हुई मार-पीट पहुंची पुलिस...फिर!

बता दें, घटना मंगलवार सुबह की है. अचानक एक निजी स्कूल की वैन आग लग गई. वैन में आग लगता देख मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल ने वैन में लगी आग को बुझा दिया. इस दौरान वैन में सवार स्कूली बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल कर उनके परिजनों को सूचना दी. आग की सूचना परिजनों को मिलते ही स्कूली बच्चों के परिजन परेशान हो गए. फिलहाल, स्कूल में वैन में आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.

कोतवाली थाना पुलिस स्कूली वैन में लगी आग के कारणों की जांच में जुट गई है. गौरतलब है कि बूंदी जिले में संचालित स्कूली वैन परिवहन विभाग के बिना मापदंडों के चल रही है. परिवहन विभाग समय-समय पर ऐसे अवैध वाहनों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई भी करता है, लेकिन फिर भी ऐसे वाहनों के विरुद्ध नियमित रूप से कार्रवाई नहीं होने से अंकुश नहीं लग पा रहा है. इसके चलते कई बार ऐसे बड़े हादसे घटित हो चुके हैं और नौनिहालों की जान संकट में आ जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details