केशवरायपाटन (बूंदी).उपखण्ड क्षेत्र के कुआंगांव में अचानक विद्युत पोल से निकली चिंगारी ने खेतों को अपनी चपेट में ले लिया और एक के बाद एक हवा के साथ आग फैलती गई. इसके बाद ग्रामीणों ने ट्रैक्टर से आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन बेकाबू आग लगातार बढ़ती गई.
शार्ट सर्किट से खेतों में लगी आग पढ़ें:बारां: खेत में आग लगने से 22 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक
आग को बेकाबू देखकर ग्रामीणों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी. मौके पर पहुंची तीन दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने के प्रयास किए. लेकिन हवा के साथ-साथ आग का वेग और तेज होता जा रहा था. गनीमत यह रही कि मौके पर कापरेन, केशवरायपाटन और लाखेरी से आई दमकल ने करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.
पढ़ें:बारांः गेहूं के खेत में लगी भीषण आग, 150 बीघा की फसल जलकर राख
अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो 3 गांव इस आग की चपेट में आ सकते थे. लेकिन राहत की बात ये रही की गेहूं की फसल की कटाई हो चुकी थी. वरना भारी नुकसान होने की आशंका थी.