बूंदी. जिले के दबलाना थाना इलाके के सावंतगढ़ गांव में रविवार को जमीन कब्जे को लेकर बवाल हो गया. मामले में दो पक्षों के जमकर लाठी डंडे-चले. इस दौरान जमीन कब्जा लेने गए एक पक्ष को दूसरे पक्ष से जुटे ग्रामीणों ने पीटकर खदेड़ दिया. यही नहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने दो वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया. मारपीट में कई लोगों को चोट भी आई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. एक पक्ष की तरफ से पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया है.
दबलाना थाने के एसएचओ रामेश्वर जाट ने बताया कि सावंतगढ़ गांव में खातेदार हनुमान के नाम एक जमीन थी जिसका कब्जा सत्यनारायण धाकड़ के पास है. इस जमीन को खातेदार हनुमान ने सत्यनारायण गुर्जर को बेच दिया. रविवार को इस जमीन पर कब्जा लेने के लिए सत्यनारायण गुर्जर दो वाहनों में लोगों को लेकर पहुंचा था. जमीन कब्जे को लेकर सत्यनारायण गुर्जर और सत्यनारायण धाकड़ के बीच झड़प हो गई.