राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केशवरायपाटन में ईओ और पूर्व पार्षद की तू-तू-मैं पहुंची पुलिस थाने - बूंदी न्यूज

नगर पालिका कार्यालय में पूर्व पार्षद, वर्तमान पार्षद पुत्र राकेश नामा और अधिशाषी अधिकारी के बीच जबरदस्त नोक झोंक हो गई. समूचे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और दोनों पक्षों ने थाने पहुंच एक दूसरे के खिलाफ पुलिस को रिपोर्ट सौंपी.

केशवरायपाटन नगर पालिका, Bundi News
केशवरायपाटन ईओ और पूर्व पार्षद में नोंक झोंक

By

Published : Mar 13, 2021, 9:49 PM IST

केशवरायपाटन (बूंदी). शहरों की सरकार चुनने के बाद अब पालिकाओं में कई प्रकार के उलट फेर रोजाना सामने आ रहे हैं. केशवरायपाटन नगर पालिका में आए दिन प्रशासनिक अधिकारियों और पूर्व पार्षदों या फिर नेताओ के झगड़े के मामले आये दिन सामने आ रहे हैं.

बता दें कि शुक्रवार को नगर पालिका कार्यालय में पूर्व पार्षद, वर्तमान पार्षद पुत्र राकेश नामा और अधिशाषी अधिकारी के बीच जबरदस्त नोक झोंक हो गई. समूचे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और दोनों पक्षों ने थाने पहुंच एक दूसरे के खिलाफ पुलिस को रिपोर्ट सौंपी.

गौरतलब है कि पूर्व में भी पालिकाध्यक्ष की पत्नी और पालिका उपाध्यक्ष के पति की नोक झोक थाने पहुंच गई थी. आए दिन हो रहे इस प्रकार के घटनाक्रम शहर वासियों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है.

यह भी पढ़ें.सास और पति के पीहर जाने की बात नहीं मानने पर महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास

केशवरायपाटन नगरपालिका कार्यालय में शुक्रवार को ईओ और पूर्व पार्षद के बीच तू-तू- मैं-मैं हो गई. इसको लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस अब दोनों पक्षों की रिपोर्ट की प्राथमिक जांच कर रही है. ईओ मनोज मालव ने दर्ज करवाई रिपोर्ट में लिखा कि पूर्व पार्षद राकेश नामा, सोमनाथ और मस्तराम गुर्जर ने नगर पालिका कार्यालय में घुसकर अभद्र व्यवहार किया और राजकार्य में बाधा उत्पन्न की. वे आए दिन कुछ युवाओं के साथ कार्यालय में आकर कर्मचारियों को परेशान करते हैं. मनमर्जी से कार्यालय के अंदर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने से कर्मचारियों में भय का माहौल बनाते हैं.

दूसरी ओर मस्तराम गुर्जर ने ईओ के खिलाफ रिपोर्ट दी है. जिसमें लिखा कि पालिका में अव्यवस्था होने, कर्मचारियों के समय पर नहीं आने और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर पूर्व पार्षद के साथ कार्यालय में ईओ को शिकायत देने गए थे. कार्यालय में ईओ ने अभद्रता करते हुए धक्के देकर निकाल दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details