राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदीः मातृ एवं शिशु अस्पताल में महिला मरीज ने नर्सिंग कर्मियों पर लगाए छेड़छाड़ के आरोप - राजस्थान की खबर

बूंदी के मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में उपचार के लिए आई दो महिलाओं ने अस्पताल के 2 कर्मचारी पर छेड़छाड़ का आरोप लगया है. जिसके बाद महिला थाना प्रभारी अंजना नोगिया ने मामले की जांच करने के लिए अनुसंधान शुरू कर दिया है.

बूंदी में महिलाओं से छेड़छाड़, Women molested in Bundi
महिला मरीज ने स्टाफकर्मियो पर लगाए छेड़छाड़ के आरोप

By

Published : Oct 18, 2020, 6:20 PM IST

बूंदी.जिले के मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में इलाज के लिए आई दो महिलाओं ने अस्पताल के 2 स्टाफ कर्मियों पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए. जिस पर महिला थाना प्रभारी अंजना नोगिया ने मामले की जांच करने के लिए अनुसंधान शुरू कर दिया है.

महिला मरीज ने स्टाफकर्मियो पर लगाए छेड़छाड़ के आरोप

जानकारी के अनुसार मूलत: यूपी निवासी और नैनवा रोड में रह रही एक महिला तबीयत खराब होने पर बूंदी के मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में उपचार के लिए पहुंची. महिलाओं के आरोपों के अनुसार वहां मौजूद दो नर्सिंग कर्मियों ने उसके साथ छेड़छाड़ की. इस मामले में नर्सिंग कर्मचारियों ने घटना को झूठा बताते हुए पुलिस से मामले में निष्पक्ष जांच करने की मांग की है.

पढ़ेंः गुर्जरों से वार्ता करने वाले IAS अधिकारी नीरज के पवन कोरोना की चपेट में

उनका कहना है कि नर्सिंग कर्मियों ने महिला के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की, केवल ईसीजी जांच की थी. तभी महिलाओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया और हमारे स्टाफ पर छेड़छाड़ का आरोप लगा दिया है. इस मामले में महिला थाना प्रभारी जांच में जुटी हुई हैं और जांच के बाद धारा 354 में आरोप सही पाए जाने पर मामला दर्ज करने की बात की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details