बूंदी.जिले के सदर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक सड़क हादसा हो गया. जिसमें भारतीय खाद्य निगम में एक अधिकारी की मौत हो गई. वहीं हादसें अधिकारी की पत्नी घायल हो गई. जिसका बूंदी के सामान्य अस्पताल में इलाज जारी है. घटना सदर थाना क्षेत्र के रामगंज बालाजी फोरलेन और रेलवे पुलिया के बीच में घटित हुई है. घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार तालेड़ा निवासी विनोद कुमार मेघवाल बूंदी जिले के दबलाना थाना क्षेत्र के सुहरी माता के दर्शन करने के लिए बाइक पर सवार होकर अपनी पत्नी के साथ आ रहे थे. रामगंज बालाजी फोरलेन पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने उन्हें टक्कर मार दी. इस हादसें में उनकी मौके पर मौत हो गई. जबकि इस हादसे में पत्नी गंभीर रूप से घायल हुई है.
ये पढ़ें:बांसवाड़ा ट्रिपल मर्डर केस: चारों शवों का पोस्टमार्टम के बाद मोर्चरी में ही सजी शव यात्रा