बूंदी. जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां रुपयों के लालच में एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी को रिश्तेदार (father sold minor daughter to relative) के हाथ बेच दिया. इसके बाद नाबालिग को रिश्तेदार ने देह व्यापार के लिए मुंबई में बेच डाला. इस मामले में बेटी की मां ने थाने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने छानबीन करते हुए आरोपी पिता और खरीदार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर और जानकारी जुटा रही है.
मामला बूंदी जिले के दबलाना थाना इलाके का है. इस संबंध में नाबालिग की मां ने दबलाना थाने में बीते मई माह में रिपोर्ट दी थी जिसमें बेटी की गुमशुदगी की बात कही गई थी. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पूरे मामले का पर्दाफाश किया है. दबलाना थाने के एसएचओ रामेश्वर चौधरी ने बताया कि थाना इलाके के एक गांव में रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग को उसके पिता ने ही 15 लाख रुपए में सवाई माधोपुर निवासी (father sold minor daughter for 15 lakh rs) अपने एक रिश्तेदार को बेच दिया था.