राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में भी किसान 26 जनवरी निकालेंगे ट्रैक्टर रैली, तालेड़ा से बूंदी की तरफ करेंगे कूच

26 जनवरी को किसानों ने कृषि कानूनों के विरोध में ट्रैक्टर रैली के रूप में स्वाभिमान यात्रा निकालने का एलान किया है. इसी को देखते हुए बूंदी में भी किसान ट्रैक्टर रैली निकालेंगे. तालेड़ा के एडब्ल्यूडी मंडी से किसान एकत्रित होंगे और ट्रैक्टर रैली के रूप में बूंदी शहर की तरफ बढ़ेंगे. यहां पुरानी धान मंडी परिसर में पहुंचकर किसान महापंचायत करेंगे.

Farmers Tractor Rally, Tractor Rally in Bundi
बूंदी में भी किसान 26 जनवरी निकालेंगे ट्रैक्टर रैली

By

Published : Jan 25, 2021, 6:16 PM IST

बूंदी. कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन दिल्ली में जारी है. किसानों ने 26 जनवरी के दिन स्वाभिमान यात्रा ट्रैक्टर रैली के रूप में निकालने का एलान किया है. इसी को लेकर बूंदी में भी किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकालने का फैसला लिया है. यहां तालेड़ा के एडब्ल्यूडी मंडी से किसान एकत्रित होंगे और ट्रैक्टर रैली के रूप में बूंदी शहर की तरफ बढ़ेंगे. यहां पुरानी धान मंडी परिसर में पहुंचकर किसान महापंचायत करेंगे.

बूंदी में भी किसान 26 जनवरी निकालेंगे ट्रैक्टर रैली

किसान संघर्ष समिति के संयोजक संदीप पुरोहित ने बताया कि इस आंदोलन को लेकर हमने सांसद सुभाष बेहड़िया, कोटा बूंदी सांसद ओम कृष्ण बिल्ला व बूंदी के तीनों विधायकों सहित प्रधानों व सरपंचों को आमंत्रित किया गया है. ट्रैक्टर रैली को भव्य बनाने को लेकर किसान बूंदी जिले में दौरा भी कर रहे हैं और ट्रैक्टर रैली में शामिल होने का आह्वान कर रहे हैं.

आंदोलन समाप्ति के साथ ही किसानों का प्रतिनिधिमंडल जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. ट्रैक्टर रैली को लेकर बूंदी पुलिस ने भी किसानों को अनुमति दे दी है. किसानों ने दावा किया है कि करीब एक हजार के ऊपर ट्रैक्टर रैली में शामिल होने जा रहे हैं.

पढ़ें-हरियाणा सरकार से मिली अनुमति, शाहजहांपुर से मानेसर तक ट्रैक्टर रैली निकालेंगे सीमा पर बैठे किसान

उधर खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना भी इस रैली में भाग लेंगे और खुद ट्रैक्टर पर सवार होकर बूंदी कूच करेंगे. ट्रैक्टर रैली को लेकर बूंदी पुलिस ने भी विशेष तैयारी की है. यहां ट्रैक्टर रैली मार्ग पर अतिरिक्त जाप्ते को तैनात किया है. वहीं हाईवे होकर आ रही ट्रैक्टर रैली को लेकर विशेष यातायात व्यवस्था भी यहां बूंदी पुलिस द्वारा की गई हैं, ताकि किसी तरह आमजन को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details