बूंदी.जिले में किसानों ने कैंडल मार्च निकालकर पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों और किसान आंदोलन के दौरान हुई किसानों की मौत पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. यहां किसान हाथ में कैंडल लेकर शहर भर के चौराहों पर रैली के रूप में शहीद स्मारक पहुंचे और उन्होंने श्रद्धांजलि दी. बूंदी में किसान संघर्ष समिति की ओर से शहर के अहिंसा सर्किल से खोजा गेट स्थित शहीद राम कल्याण स्थल तक कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे.
किसान संघर्ष समिति के जिला संयोजक संदीप पुरोहित ने बताया कि देश में काले कानूनों को लेकर किसान आंदोलन कर रहा है, लेकिन सरकार उनकी एक नहीं सुन रही है, लेकिन किसानों ने भी ठाना है कि वो अपनी बात मनवा कर रहेंगे.
उन्होंने कहा कि आज के दिन पुलवामा में हमारे देश के वीर जवान एक आतंकी हमले में शहीद हो गए थे. साथ ही हमारे देश के किसान भी आंदोलन करते हुए आंदोलन में शहीद हुए हैं. ऐसे में किसान संघर्ष समिति की ओर से अहिंसा सर्किल से राम कल्याण मार्ग तक कैंडल मार्च निकालकर शहीद स्थल पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.