केशवरायपाटन (बूंदी). क्षेत्र के देईखेडा में समर्थन मूल्य की गेहूं खरीद केन्द्र में बुधवार को टोकन लेने के लिए किसानों की भीड़ देखने को मिली. सुबह देईखेडा राजीव गांधी सेवा केन्द्र में जैसे ही उपज बेचने को लेकर गिरदावरी लेना शुरू हुआ, वैसे ही क्षेत्र के किसानों की भीड़ देखने को मिली.
पढ़ेंःCM गहलोत ने कोरोना संक्रमण को लेकर की समीक्षा बैठक, युद्ध स्तर पर काम के दिए निर्देश
देईखेडा थानाधिकारी रमेशचन्द मीना मय जाप्ते के साथ पहुंचकर किसानों को समझाकर सोशल डिस्टेसिंग बनाई और पटवारी ओम जागिंड ने एक-एक कर किसानों की गिरदावरी ली. उधर सरपंच राजकुमार मीना, ब्लांक कांग्रेस महामंत्री अशोक मीना ने कहा कि जिला के एक हजार क्विंटल गेहूं तुलाई का सरकार द्धारा जो लक्ष्य रखा गया है. वह अपर्याप्त है. किसानों की गेहूं की फसल इस बार अच्छी हुई है.