राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी : कृषि कानून के खिलाफ उग्र किसानों ने टोल नाकों पर किया प्रदर्शन...बैरिकेड्स लगाकर रोके वाहन - बूंदी में किसानों का प्रदर्शन

दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में शनिवार को बूंदी के किसानों ने टोल प्लाजा पर जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान उग्र किसान टोल नाके पर ही धरने पर बैठ गए और बैरिकेड्स लगाकर वाहन रोक दिए. किसान कृषि कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

राजस्थान में कृषि कानून का विरोध, Opposition of agricultural law in Rajasthan
बूंदी टोल प्लाजा पर किसानों का प्रदर्शन

By

Published : Dec 12, 2020, 5:13 PM IST

Updated : Dec 12, 2020, 6:18 PM IST

बूंदी. दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में बूंदी में भी किसानों का आंदोलन अब तेज हो गया है. शनिवार को किसानों ने पेंच की बावड़ी और गणेशपुरा टोल प्लाजा को जाम कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान उन्होंने कृषि कानून को वापस लेने संबंधी नारे लगाए.

बूंदी टोल प्लाजा पर किसानों का प्रदर्शन

जानकारी के अनुसार प्रदर्शन से पहले हिंडोली क्षेत्र किसानों की एक बैठक हुई थी, बैठक में आंदोलन को तेज करने और किशोरपुरा टोल नाके पर प्रदर्शन करने पर विचार किया गया था. इसके बाद किसान बड़ी तादाद में किशोरपुरा टोल पर पहुंच गए और नारेबाजी करते हुए टोल प्रक्रिया को रोक दिया.

इस दौरान किसानों ने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए टोल नाके पर बैरिकेड्स लगवा दिए. इस दौरान किसान नेता इंद्रजीत सिंह, करन सिंह, आमोद शर्मा ने बताया कि किसान आंदोलन के समर्थन में किसान यूनियन की ओर से सिर्फ एक दिन के लिए टोल को रोका गया गया है. इस दौरान किसान प्रदर्शनकारी टोल नाके पर ही चाय नाश्ता बनाते नजर आए. किसानों ने कहा कि सरकार द्वारा जो कृषि कानून बनाए गए हैं, वे किसानों की मौत का कारण बनेंगे. किसान इन कानूनों के लागू होने के बाद बर्बाद हो जाएंगे.

इसी तरह किसान नेता राजेन्द्र जैन अजेता के नेतृत्व में किसानों ने खटकड़ मार्ग पर स्थित गणेशपुरा टोल पर प्रदर्शन किया.

पढ़ें-चूरू: शिक्षक बेटे की मौत के बाद डिप्रेशन में आकर पिता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, दो दिन से था लापता

बूंदी जिले के किशोरपुरा और गणेशपुरा टोल प्लाजा पर किसानों के प्रदर्शन को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अमला मौजूद रहा. दोनों ही टोल प्लाजा पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहा. इस दौरान एसडीएम मुकेश चौधरी, डीएसपी श्यामसुंदर विश्नोई, तहसीलदार केसरी सिंह, एसएचओ मुकेश कुमार मीणा, सदर सीआई सत्यनारायण मालव सहित पूरा पुलिस अमला सतर्क रहा.

Last Updated : Dec 12, 2020, 6:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details