बूंदी. दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में बूंदी में भी किसानों का आंदोलन अब तेज हो गया है. शनिवार को किसानों ने पेंच की बावड़ी और गणेशपुरा टोल प्लाजा को जाम कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान उन्होंने कृषि कानून को वापस लेने संबंधी नारे लगाए.
जानकारी के अनुसार प्रदर्शन से पहले हिंडोली क्षेत्र किसानों की एक बैठक हुई थी, बैठक में आंदोलन को तेज करने और किशोरपुरा टोल नाके पर प्रदर्शन करने पर विचार किया गया था. इसके बाद किसान बड़ी तादाद में किशोरपुरा टोल पर पहुंच गए और नारेबाजी करते हुए टोल प्रक्रिया को रोक दिया.
इस दौरान किसानों ने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए टोल नाके पर बैरिकेड्स लगवा दिए. इस दौरान किसान नेता इंद्रजीत सिंह, करन सिंह, आमोद शर्मा ने बताया कि किसान आंदोलन के समर्थन में किसान यूनियन की ओर से सिर्फ एक दिन के लिए टोल को रोका गया गया है. इस दौरान किसान प्रदर्शनकारी टोल नाके पर ही चाय नाश्ता बनाते नजर आए. किसानों ने कहा कि सरकार द्वारा जो कृषि कानून बनाए गए हैं, वे किसानों की मौत का कारण बनेंगे. किसान इन कानूनों के लागू होने के बाद बर्बाद हो जाएंगे.