बूंदी. जिला कृषि मंडी में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक विवाद खत्म होता है तो दूसरा विवाद सामने आ जाता है. पहले ट्रक यूनियन हड़ताल और अब मंडी व्यापारियों द्वारा नीलामी पर रोक. विवाद से परेशान किसान आज भड़क गए और कृषि मंडी के गेट और मंडी सचिव के दफ्तर के बाहर जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की.
फसल की नीलामी नहीं होने से किसान परेशान...प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी - फसल
बूंदी कृषि मंडी में नीलामी नहीं होने से परेशान किसानों ने हंगामा खड़ा कर दिया. और जमकर नारेबाजी की. किसानों का कहना है कि हमारी फसल खुले में रखी है. ऐसे में बरसात के कारण खराबे की संभावना बनी हुई है.
![फसल की नीलामी नहीं होने से किसान परेशान...प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2960380-thumbnail-3x2-b.jpg)
किसानों का कहना है कि दो दिनों से फसल बेचने के लिए मंडी में परेशान हो रहे हैं. लेकिन यहां कोई सुनवाई नहीं हो रही है. यहां खुले आसमान में गेहूं रखा है. ऐसे में बरसात के कारण खराबे की संभावना बनी हुई है. मामले को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर का कहना है कि सभी से बात करके जल्द ही विवाद सुलझा लिया जाएगा और जल्द ही तुलाई शुरू हो जाएगी।
दरअसल हाल ही में मंडी में जिंसों के परिवहन में ओवरलोड ट्रैक्टर के उपयोग से नाराज ट्रक यूनियन ने हड़ताल कर दी थी. जिसके बाद प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देते हुए हड़ताल खत्म करवाई. इस बात से नाराज कुछ व्यापारियों ने नीलामी बंद कर दी. दरअसल ओवरलोड काम नहीं होने से व्यापारी मोटी कमाई नहीं कर सकेंगे. अपनी जेब पर कैंची चलने के डर से व्यापारियों ने विवाद खड़ा करते हुए नीलामी को शुरू होने नहीं दिया।