हिंडोली (बूंदी). जिले के हिंडोली क्षेत्र में शनिवार की सुबह दबलाना थाना क्षेत्र के शंकरपुरा गांव में दबिश देते हुए आबकारी विभाग ने कार्रवाई की है. जिसमें अवैध तरीके से बनाई जा रही हथकड़ शराब के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है.
जिसमें मौके पर 3 हजार लिटर वाश नष्ट कर, 17 बोतल अवैध हथकड़ शराब जब्त की गई है. साथ ही कार्रवाई के दौरान पुलिस की ओर से आबकारी विभाग का जाप्ता देख आरोपी मौके से फरार हो गए.
बता दें कि हिंडोली क्षेत्र में आबकारी विभाग की ओर से अवैध हथकड़ शराब पर कार्रवाई करने से अवैध शराब बेचेन और बनाने वालों में हड़कंप मचा है. जानकारी अनुसार सुबह शंकरपुरा गांव में आबकारी विभाग ने दबिश देकर अवैध तरीके से बनाई जा रही हथकड़ शराब के विरुद्ध कार्रवाई की गई.
पढ़ें:जोधपुर में आबकारी विभाग की टीमों ने अलग-अलग बस्तियों में अवैध शराब के खिलाफ की कार्रवाई
आबकारी विभाग के पीओ रामसहाय नारड़ा ने बताया कि कार्रवाई में करीबन 3 हजार लीटर वाश नष्ट कर तीन अभियोग दर्ज किए गए हैं. साथ ही इस दौरान 17 बोतल अवैध हथकढ़ शराब बरामद कर छह भठ्ठियां नष्ट की गई है. कार्रवाई में पहराधिकारी रामसहाय नारेडा, आबकारी निरीक्षक माधाराम, प्रमोद सिंह, एसआई हंसराज, एसएचओ दबलाना रामगिलास गुर्जर, आदि मौजूद रहे.