केशवरायपाटन (बूंदी).गेण्डोली थाना इलाके के मोरखूंदना बंजारा बस्ती में मंगलवार सुबह हथकढ़ शराब के खिलाफ आबकारी विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की. इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार यहां भारी मात्रा में कच्ची शराब तैयार कर बेची जाती है.
गौरतलब है कि भरतपुर में कई लोगों की इस जहरीली शराब से मौत हो चुकी है. इतने लोगों की मौत के बाद आबकारी विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 35 हजार वॉश और 22 बोतल शराब की जब्त कर भट्टियों को नष्ट किया. दोनों विभागों की संयुक्त कार्रवाई की खबर मिलते ही शराब माफिया मौके से फरार हो गए.