राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष ममता शर्मा ने गहलोत सरकार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

महिला आयोग की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता शर्मा ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर बोला हमला है. उन्होंने प्रदेश सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया. शर्मा ने सरकार पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का भी आरोप लगाया है.

Mamta Sharma
Mamta Sharma

By

Published : Nov 13, 2021, 7:36 PM IST

बूंदी. राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता ममता शर्मा ने राज्य की अशोक गहलोत सरकार को नकारा और हर मोर्चे पर विफल बताते हुए कहा कि प्रदेश में केवल कांग्रेस के मंत्री व स्थानीय नेता भ्रष्टाचार के सागर में डुबकी लगाने का काम कर रहे हैं.

शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि आज राज्य में गुंडों-बदमाशों का इतना आतंक है कि सांसद रंजिता कोली के घर में घुसकर खुलेआम फायरिंग कर रहे हैं. इस पर राज्य सरकार का कोई वक्तव्य नहीं आया. शर्मा ने कहा कि कोटा शहर में नाबालिग छात्रों के साथ दुष्कर्म, नगर निगम कर्मचारी के पुत्र की हत्या हो जाने पर राज्य सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी रही. इनका काम केवल चांदी बटोरना रह गया है.

पढ़ें:गहलोत सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेगी BJP, पार्टी मुख्यालय में इन मुद्दों पर चर्चा

शर्मा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता अवैध कॉलोनियों काट कर साथ में सरकारी जमीन देवस्थान की भूमियों का बेचान करवाकर दलालों से लाखों रुपए खींच रहे हैं. अकेले बूंदी शहर, नैनवां, केशोरायपाटन में सैकड़ों कृषि भूमि पर कॉलोनियों कटवा कर अपना खसरा बता कर सिवायचक, चारागाह, देवस्थान वक्फ भूमियों का बेचान दलालों से करवा दिया है.

पढ़ें:कांग्रेस के जन जागरण अभियान में स्पीड ब्रेकर बना पेट्रोल-डीजल का वैट, जानिए गहलोत क्यों बने हैं इसकी अहम कड़ी

राज्य की गहलोत सरकार को चाहिए कि अपने मंत्रियों व नेताओं को भ्रष्टाचार में शामिल होने से रोके व राज्य के सरकारी अधिकारियों पर दबाव नहीं बना कर उन्हें स्वतंत्र रूप से अपराध व अपराधियों के खिलाफ काम करने दें. जिससे सफल व समृद्ध राजस्थान बन सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details